Team India:  बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह को ये 3 गेंदबाज कर सकते हैं रिप्लेस

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम का फिलहाल ब्रेक चल रहा है। टीम इंडिया लंबे समय के बाद इतने बड़े ब्रेक पर है, जहां भारत को 2 सीरीज के बीच 42 दिन का अंतराल मिला है। भारत ने पिछले ही दिनों श्रीलंका का दौरा खत्म किया, जिसके बाद अब टीम इंडिया को अगले महीनें से नए सत्र का आगाज करना है। भारतीय क्रिकेट टीम 19 सितंबर से अपनी अगली सीरीज शुरू करने जा रही है, जहां बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचो की टेस्ट सीरीज में उतरेगी। इस सीरीज में टीम इंडिया अपनी पूरी मजबूती के साथ मैदान में होगी।

वो 3 गेंदबाज जो जसप्रीत बुमराह को कर सकते हैं रिप्लेस

बांग्लादेश से होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए खबरों की माने तो टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम इंडिया से दूर हैं और वो बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी ब्रेक ले सकते हैं। ऐसे में बांग्लादेश से होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी में बुमराह की जगह कौन लेगा ये एक बड़ा सवाल है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 तेज गेंदबाज जो जसप्रीत बुमराह को कर सकते हैं रिप्लेस

Team India
Akash Deep

ये भी पढ़े-Day-Night Test: क्या बीसीसीआई अब नहीं कराएगा डे-नाइट टेस्ट मैच का आयोजन? बोर्ड के सचिव जय शाह ने बतायी हैरान करना वाली वजह

आकाश दीप

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप को इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू का मौका मिला था, जहां उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था। आकाश दीप ने पहले ही टेस्ट मैच में 3 विकेट झटके थे। जिसके बाद उन्हें मौका नहीं मिल सका। लेकिन इस तेज गेंदबाज ने जिस तरह से अपनी गेंदबाजी से प्रभाव छोड़ा था, उसे देखते हुए उन्हें जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया के स्क्वॉड के साथ ही प्लेइंग-11 में भी मौका मिलने के पूरे आसार हैं।

अर्शदीप सिंह

टीम इंडिया ने कुछ समय पहले ही टी20 वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम किया था। इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने काफी प्रभावित किया था। अर्शदीप सिंह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पहले नंबर पर रहे थे, इसके बाद से ही अर्शदीप को टेस्ट में भी मौका देने की चर्चा है। पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में अर्शदीप को रेड बॉल क्रिकेट में शामिल करने की बात सामने आयी थी। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वो जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा

भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को करियर शुरू होने के कुछ ही समय बाद ही फिटनेस की समस्या से जूझना पड़ा है। प्रसिद्ध कृष्णा एक बार फिर से पूरी तरह से फिट होने के बाद लौट आए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने पिछले ही साल अपने टेस्ट करियर का डेब्यू किया था, जहां वो 2 टेस्ट में सिर्फ 3 विकेट ले सके। लेकिन इस तेज गेंदबाज के कौशल को कम नहीं माना जा सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मौका दिया जा सकता है, जहां वो बुमराह की जगह ले सकते हैं।

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।