Team India: इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है. जिसके लिए सलेक्शन कमेटी ने अब तक औपचारिक तौर पर टीम इंडिया (Team India) के दल का ऐलान नहीं किया है लेकिन इसी बीच भारतीय क्रिकेट को इंग्लैंड दौरे से पहले एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि टीम के स्टार बल्लेबाज नेट्स में बैटिंग करते दौरान इंजर्ड हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने न सिर्फ नेट्स छोड़ा बल्कि मैदान के बजाए ड्रेसिंग रूम में नजर आए.
केएल राहुल हुए इंजर्ड
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को इस समय आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेल रहे है. उन्हें नेट्स में बैटिंग करते दौरान घुटने में चोट लगी. जिसके बाद केएल राहुल (KL Rahul) न सिर्फ नेट्स बल्कि मैदान को छोड़ते हुए नजर आए. केएल राहुल की बात करे तो उन्हीं यह चोट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की गेंद पर लगी है.
यह भी पढ़े: T20 सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, 3 साल बाद दिग्गज ऑलराउंडर की हुई वापसी
इंग्लैंड दौरे पर केएल साबित होंगे अहम खिलाड़ी
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के एडिशन के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद बतौर बल्लेबाज टीम के मौजूदा दल में सबसे सीनियर खिलाड़ी केएल ही है. ऐसे में केएल राहुल भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड दौरे पर काफी अहम प्लेयर साबित होंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ ऐसे है केएल के आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए अब तक 58 मुकाबले खेल चूके केएल राहुल (KL Rahul) ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में खेले 13 मुकाबले में 39 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 955 रन बनाए है. इस दौरान केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 शतकीय पारी भी खेली है.
यह भी पढ़े: इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का चयन, शुभमन के बजाए BCCI ने 29 वर्षीय दिग्गज को सौंपी कमान