Home क्रिकेट TEAM INDIA SELECTION: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम इंडिया का...

TEAM INDIA SELECTION: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन, रोहित-विराट जैसे दिग्गजों को आराम, जानें किस सीरीज में कौन करेगा कप्तानी?

1015

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप का रोमांच अभी अपने चरम पर है। जो कारवां 13 नवंबर को खिताबी जंग के साथ खत्म होगा। इस टी20 विश्व कप के खत्म होने के कुछ ही दिनों के बाद भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी, जिसके बाद टीम इंडिया बांग्लादेश का दौरा भी करेगी। इन सभी सीरीज के लिए सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान कर दिया है।

INDIAN TEAM T20
INDIAN TEAM T20(Source_Gedgets 360)

न्यूजीलैंड-बांग्लादेश दौरे के लिए टीम का चयन

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है, तो वहीं बांग्लादेश के दौरे पर टीम इंडिया वनडे और टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी। इस सभी स्क्वॉड में अलग-अलग कप्तान टीम की अगुवायी करते हुए दिखेंगे, वहीं कई बड़े नामों को अलग-अलग सीरीज के लिए आराम देने का फैसला किया है।

बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की अगुवायी में चयन किए गए इन स्क्वॉड्स में जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे दोनों ही सीरीज के लिए रोहित शर्मा,  विराट कोहली, केएल राहुल, आर अश्विन और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है।

प्रमुख खिलाड़ियों को दिया गया आराम, हार्दिक-धवन को कप्तानी

वहीं इसके बाद बांग्लादेश के दौरे पर होने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट और राहुल वापसी करेंगे, वहीं आर अश्विन टेस्ट सीरीज में फिर से खेलते दिखायी देंगे, लेकिन कार्तिक एक भी टीम का हिस्सा नहीं हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 नवंबर से शुरू होने वाले इस दौरे को पर टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को कमान सौंपी गई है, वहीं वनडे सीरीज में शिखर धवन कप्तानी करेंगे। साथ ही इन दोनों ही सीरीज में ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

इस तरह से है न्यूजीलैंड के दौरे पर टी20 स्क्वॉड

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे स्कवॉड

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, उमरान मलिक, कुलदीप सेन

बांग्लादेश के खिलाफ दोनों ही सीरीज के लिए रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे, और रवीन्द्र जडेजा की लंबे समय के बाद वापसी हो रही है। लेकिन उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा। साथ ही यहां वनडे सीरीज के लिए रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी जैसे युवा चेहरों को मौका दिया गया है।  

बांग्लादेश दौरे पर वनडे स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल

बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचन्द्रन अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव