Home क्रिकेट Team India: कानपुर टेस्ट में भारत ने रचा इतिहास, 21वीं सदी में...

Team India: कानपुर टेस्ट में भारत ने रचा इतिहास, 21वीं सदी में ये कमाल करने वाली बनी पहली टीम

0

Team India: विश्व क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम सबसे बड़ा पावरहाउस बन चुकी है, जहां टीम इंडिया को पछाड़ना बाकी टीमों के लिए अब काफी मुश्किल होने लगा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम एक के बाद एक नए कीर्तिमान स्थापित करती जा रही है। भारतीय क्रिकेट टीम ने इसी दौरान कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ एक खास कीर्तिमान को अंजाम दिया। जो टेस्ट क्रिकेट इंतिहास के पिछले करीब 70 साल के इतिहास में दूसरी बार हुआ है।

Team India
Team India

भारतीय टीम ने कानपुर टेस्ट में दिया खास रिकॉर्ड को अंजाम

जी हां…बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के कानपुर के ग्रीनपार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने जबरदस्त अंदाज में अपने नाम किया। भारत ने ना सिर्फ इस टेस्ट मैच को 5वें और आखिरी दिन 7 विकेट से जीतने में कामयाबी हासिल की, बल्कि मैच के चौथे दिन वो कमाल किया, जो 21वीं सदी में पहली बार हुआ है, तो वहीं पिछले करीब 70 साल में टीम इंडिया ये कारनामा करने वाली दूसरी टीम बन गई है। तो चलिए अब इस खास रिकॉर्ड के बारे में आपको बताते हैं।

Team India
Team India

ये भी पढ़े-IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में टीम को लगा करारा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी हो सकता है दूसरे टेस्ट से बाहर

भारत ने पहली पारी 35 से भी कम ओवर में की घोषित, 70 साल में दूसरी बार हुआ कारनामा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कानपुर टेस्ट में पहली पारी 35 से भी कम ओवर में घोषित कर दी। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहली पारी में 233 रन के स्कोर पर समेटने के बाद भारत के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 34.4 ओवर में ही 9 विकेट पर 285 रन के स्कोर पर पहली पारी घोषित कर दी। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 35 से भी कम ओवर में पहली पारी घोषित करने का ये पिछले 70 सालों में दूसरा मौका है, तो वहीं 21वीं सदी शुरू होने के बाद भारतीय टीम ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है।

टीम इंडिया ने 34.4 ओवर में 285 रन बनाकर की थी पारी घोषित

कानपुर टेस्ट मैच में बारिश ने जबरदस्त खलल डाला, जहां पहले दिन 35 ओवर का खेल हो सका था और बांग्लादेश ने 3 विकेट पर 107 रन बनाए थे। इसके बाद लगातार 2 दिन बारिश ने खराब किए। मैच दूसरे और तीसरे दिन ड्रॉ की तरफ जा रहा था, लेकिन चौथे दिन खेल शुरू हुआ तो भारत ने बांग्लादेश को सिर्फ 233 के स्कोर पर आउट करने के बाद अपनी पहली पारी में टी20 फॉर्मेट की स्पीड से रन बनाए। जहां भारत ने सिर्फ 3.1 ओवर में ही 50 रन बना डाले, तो वहीं 10.1 ओवर में 100 रन बना डाले। इसके बाद 150 रन 18.2 ओवर और 200 रन 24.2 ओवर में पूरे कर दिए। तो वहीं 250 रन बनाने में 30.1 ओवर लिए। आखिर में भारतीय टीम ने 34.2 ओवर में 285 रन के स्कोर पर पारी घोषित की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाने के रिकॉर्ड को अंजाम दिया।