Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के अब तक के इतिहास में एक से एक बेहतरीन कप्तान रहे हैं। टीम इंडिया के क्रिकेटिंग सफर में अब तक के कप्तानों पर नजर डाले तो सबसे पहले साल 1983 का वनडे वर्ल्ड कप जीताने वाले कप्तान कपिल देव का नाम सामने आया था। कपिल देव को भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से गिना जाता है। इसके कुछ सालों बाद मोहम्मद अजहरूद्दीन ने अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया था। अजहर ने टीम के लिए सालों तक कप्तानी का जिम्मा संभाला था।
भारतीय क्रिकेट में हुए हैं एक से एक महान कप्तान, कौन है बेस्ट कप्तान?
टीम इंडिया में 21वीं सदी में सौरव गांगुली ने बतौर कप्तान कदम रखा और उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ियों के कप्तान के रूप में खास पहचान बनायी। दादा वो कप्तान रहे, जिन्होंने टीम इंडिया को लड़ने का जज्बा भरा था। इसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी आए… वो कप्तान जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को सबसे ज्यादा कामयाबी दिलायी। धोनी ने अपनी कप्तानी में अभूतपूर्व सफलता दिलाने के साथ ही अपनी कप्तानी स्किल्स को लेकर खास छाप छोड़ी। धोनी के बाद विराट कोहली आए और फिर रोहित शर्मा ने कप्तानी में अपना कदम रखा।
पीयूष चावला ने बताया, कौन है टीम इंडिया का बॉलिंग कैप्टन?
विराट कोहली ने शानदार कप्तानी की, तो उसी विरासत को रोहित शर्मा ने भी आगे बढ़ाया। अब भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे बेस्ट कप्तान कौन? ये सवाल जरूर आएगा। क्योंकि इन तमाम कप्तानों में से किसी को भी कमतर नहीं माना जा सकता है। भारतीय टीम में गेंदबाजों का कप्तान कौन? ये भी एक वाजिब सवाल है, क्योंकि गेंदबाजों को पूरी तरह से स्वतन्त्र रखने वाले कप्तान बहुत कम देखे जाते हैं। पूर्व क्रिकेटर पीयूष चावला ने टीम इंडिया में बॉलिंग कैप्टन के रूप में गांगुली, कोहली या धोनी नहीं बल्कि रोहित शर्मा का नाम लिया है। इस गेंदबाज ने रोहित की कप्तानी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें एक लीडर करार दिया।
पीयूष चावला ने रोहित शर्मा को माना गेंदबाजों का कप्तान
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रह चुके पीयूष चावला ने अपने पॉडकास्ट पर बात करते हुए रोहित शर्मा को बॉलर्स का कैप्टन करार दिया। इस लेग स्पिन गेंदबाज ने कहा कि, “रोहित सिर्फ कप्तान नहीं बल्कि एक लीडर हैं जो मैदान पर एक उदाहरण पेश करते हैं। उन्होंने पहले 2023 वनडे वर्ल्ड कप और फिर 2024 टी-20 टी-20 वर्ल्ड कप में जिस तरह से बैटिंग की, उससे उन्होंने एक उदाहरण सेट किया है। रोहित सही मायनों में गेंदबाजों के कप्तान हैं। वो मैदान पर काफी स्मार्ट हैं और उन्हें मैं अब तक के सबसे महान कप्तानों में से एक मानता हूं।”