West Indies Test Series

West Indies Test Series: टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में शुभमन गिल की अगुवाई में इंग्लैंड में हुई टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को समाप्त करने के बाद टीम इंडिया को अपनी अगली टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर के महीने में खेलनी है.

अक्टूबर के महीने में होने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी ने अब तक किसी भी टीम का चयन नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड इस टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी और उप-कप्तानी की जिम्मेदारी कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) से खेलने वाले 2 स्टार बैटर को सौंप सकती है.

शुभमन गिल होंगे टीम इंडिया के कप्तान

शुभमन गिल (Shubman Gill) को BCCI ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे (England Tour) से पहले टीम इंडिया के कप्तान के रूप में नियुक्त किया है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज गिल का प्रदर्शन शानदार रहा था. जिस कारण से अब रिपोर्ट्स है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर शुभमन गिल (Shubman Gill) ही निभाते हुए नजर आ सकते है.

यह भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले इस टीम के लिए खेलेंगे रोहित शर्मा

श्रेयस अय्यर बन सकते है उप-कप्तान

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जिन्हें सेलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) के दल में भी शामिल नहीं किया था. उनको लेकर खबर है कि श्रेयस अय्यर की वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के साथ न सिर्फ टीम में वापसी हो सकती है बल्कि उन्हें बोर्ड उस टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के लिए उप-कप्तानी की भी जिम्मेदारी सौंप सकती है. ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय इंजर्ड है और उन्हें अपनी इंजरी से रिकवर होने में लंबा समय लग सकता है.

IPL में KKR के लिए खेले है गिल- अय्यर

शुभमन गिल (Shubman Gill) और श्रेयस अय्यर की बात करें तो यह दोनों ही खिलाड़ी IPL में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की फ्रेंचाइजी के लिए खेले हुए है. कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए शुभमन गिल ने साल 2018 से 2021 तक का समय बिताया था. वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने आईपीएल 2022 से लेकर 2024 तक का सीजन KKR के लिए खेला था.

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, सरफ़राज़ खान, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, कुलदीप यादव

डिस्क्लेमर: इंडिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए अब तक किसी भी तरह के टीम का चयन नहीं हुआ है. ऐसे में हमने ऊपर जिस टीम का चयन किया है वो केवल अनुमान पर आधारित है.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया का ये खिलाड़ी है GAY, खुद मीडिया के सामने पत्नी ने किया खुलासा