New Zealand: भारतीय टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत अर्जित की है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले एक टीम स्क्वॉड का ऐलान हुआ है. जिसके ऋषभ पंत और विराट कोहली को मौका नहीं दिया है वहीं दूसरी तरफ टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी 27 वर्षीय स्टार बल्लेबाज को प्रदान की गई है.
दिल्ली की रणजी टीम का हुआ ऐलान
रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) के संस्करण के पहले 2 मुकाबले के लिए दिल्ली की रणजी टीम का ऐलान हुआ है. दिल्ली की रणजी टीम को सीजन के पहले दो मुकाबले में छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु के खिलाफ खेलना है. इन दोनों ही रणजी मुकाबले के लिए चुने गए टीम स्क्वॉड की कप्तानी की जिम्मेदारी स्टार 27 वर्षीय युवा बल्लेबाज मिलिंद कुमार (Milind Kumar) को प्रदान की गई है.
यह भी पढ़े: बांग्लादेश टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा को नही मिलेगा मौका, ये तूफानी बल्लेबाज प्लेइंग 11 में करेगा रिप्लेस
कोहली और पंत का नाम नहीं है शामिल
रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) के संस्करण के पहले दो मुकाबले के लिए दिल्ली की टीम ने 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान किया है. 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. इन 18 खिलाड़ियों के टीम स्क्वॉड में विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका नहीं मिला है. उनकी जगह पर टीम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए आईपीएल में खेलने वाले आयुष बड़ोनी (Ayush Badoni) समेत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विकेटकीपर अनुज रावत (Anuj Rawat) को मौका मिला है.
रणजी ट्रॉफी 2024 संस्करण के पहले 2 मैचों के लिए दिल्ली की टीम स्क्वाड:
हिम्मत सिंह (कप्तान), आयुष बडोनी, अनुज रावत (विकेटकीपर), सनत सांगवान, ध्रुव कौशिक, यश ढुल, जोंटी सिद्धू, मयंक रावत, क्षितिज शर्मा, प्रणव राजुवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, नवदीप सैनी, हिमांशु चौहान, सिमरजीत सिंह */दिविज मेहरा, रितिक शौकीन, हर्ष त्यागी, मनी ग्रेवाल और शिवांक वशिष्ठ
यह भी पढ़े: गौतम गंभीर ने जिसे नहीं दिया भाव, अब उसने ही बल्ले से घरेलू क्रिकेट में मचाया कोहराम