अई पी एल 2022 की शुरूआत 26 मार्च से हो रहा है और 26 मार्च से 22 मई तक लीग स्टेज के सभी मुकाबले खेले जाऐंगे । पीछले रविवार को बी सी सी आई ने शेडयूल को जारी करते हुए अपने टुवेटर हेंडल से इस बात की जानकारी साझा की । अभी तक सीर्फ लीग स्टेज के कार्यक्रम का एलान हुआ है जबकि प्लेअॅफ के शेडयूल अभी आना बांकी है ।
अई पी एल 2022 का पहला मुकाबला 26 मार्च दिन शनिवार को मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में चन्न्ई सुपर किंग्स और कोलकता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा । इस लीग का आयोजन कुल 65 दिनों तक होगा और 29 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा ।
लीग स्टेज में होने वाले 70 मैचों के वेन्यू की बात करें तो मुंबई में कुल 55 मैच खेले जाएंगे। यह मैच वानखेड़े, ब्रेबोर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे। इसके अलावा 15 मुकाबले पुणे में आयोजित होंगे। आईपीएल 2022 लीग स्टेज के 20-20 मुकाबले वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे। वहीं 15 मुकाबले ब्रेबोर्न स्टेडियम और 15 मुकाबले पुणे के एमसीए स्टेडियम में होंगे। अभी प्लेऑफ के चार मुकाबलों का वेन्यू निश्चित नहीं हुआ है।
इस बार अई पी एल में दो और नये टीम के जुड़ जाने से फाॅमेर्ट में भी चेंज किया गया है । 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है । हलांकि 10 टीम और दो ग्रुप होने के बावजुद भी हर टीम को पहले की तरह ही 14-14 मैच खेलने है ।