आई पी एल 2022 का पाॅचवा मैच राजस्थान और हैदराबाद के बिच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट ऐसोशियेसन स्टेडियम में खेला गया । सन राइजर्स हैदराबाद ने टाॅस जित कर पहले गेंदबाजि का फैसला किया । जैसा कि इस सीजन हर टीम ने किया, मगर टाॅस जितकर गेंदबाजि का फैसला विलियमस्नस का गलत सबित हुआ जब राजस्थान कि टीम बैटिंग करने आयी ।
राजस्थान कि तरफ से औपनिंग करने आये जोस बटलर और यसस्वी जससवाल ने आते ही ताबर तोड़ बैटिंग करके अपनि मंसा जाहिर कर दी थी और दर्शको को भी लगने लगा कि राजस्थान बड़ी स्कोर के तरफ जायेगी । हलांकि यसस्वी जससवाल का विकेट 58 रन के स्कोर पर 6.1 ओवर में गिर गया । आउट होने से पहले यसस्वी जससवाल ने 16 गेंदो पर 20 रन बनाये ।
उसके बाद जोस बटलर 75 रन के स्कोर पर 8.1 ओवर में उमरान मल्लिक का शिकार हुए उन्होंने 28 गेंदो पर 3 चैको और 3 छक्कों कि मददत से 35 रन बनाये । फिर आये कप्तान शंजु शैमसन और देवदत्त पाडिकल ने मिलकर धुंआ-धार बैटिंग कि और स्कोर को 15 ओवर में 148 रन तक पहुॅचा दिया फिर देवदत्त पाडिकल 29 गेंदो पर 41 रन बना कर आउट हुए । देवदत्त के आउट होने के बाद शंजु भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 27 गेंदो पर 55 रन के निजि स्कोर पर वे आउट हुऐ ।
शंजु शैमसन के आउट होने तक राजस्थान का स्कोर 163 रन हो चुका था । और फिर आये सिमरन हेटमेयर और रीयान पराग ने रहि-सहि कसर पुरी कर दी और राजस्थान का स्कोर 200 के पार 210 पहुॅचा दिया । हेटमेयर ने 13 गेंदो पर 32 रन और पराग ने 9 गेंदो पर 12 रनो कि परी खेलि ।
फिर अयी सन राइजर्स हैदराबाद कि बारी, मगर हैदराबाद का कोई भी बैटसमैन लय में नजर नही आया और लगातार विकेट गवाते रहे । ऐडेन मकरम, रोमारीयेा और वाशिंगटन सुंदर को छोड़ सन राइजर्स हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज दहांई का आकड़ा नहीं छु पाया और 20 औवरो में 7 विकेट खो कर मात्र 149 रन बना पायीं ।
सन राइजर्स हैदराबाद कि तरफ से अैपनिंग करने आये कप्तान केन विलियम्सनस और अभिषेक शर्मा कुछ खास नहीं कर पायें और दोनेा ने अपना विके सस्ते में गवां दिया । केन मात्र दो रन जबकि अभिषेक 19 गेंदो पर मात्र 9 रन बना कर आउट हुए । उसके बाद तो जैसे विकेटों कि झड़ी सी लग गयी । निकोलस पूरन और राहुल तेवतिया बिना खाता खोले ही आउट हुए । उसके बाद आये एडेन मकरम ने कुछ अच्छे शॅट दिखये, मगर उनका साथ देने वाला कोइ बैटसमैन टिक नही पाया ।
हलांकि लास्ट में वाशिंगटन सुंदर ने कुछ संघर्ष दिखाया और 14 गेंदो में 40 रनो कि शानदार पारी खेलि उन्होंने 5 चैके और 2 छक्के लगाये । मगर तब तक जित हैदराबाद से बहुत दुर जा चुकि थी । इस तरह यह मुकाबला हैदराबाद 61 रनेा से हार गयी । इस सीजन में पहली बार सकेंड बैटिंग करने वालि टीम हारी । शंजु शैमसन को उनके शानदार बैटिंग के लिए मैन आॅफ द मैच का अर्वाड दिया गया ।