Home क्रिकेट TATA IPL 2022 :- कैसी है राजस्थान राॅयल्स की टीम, फुल...

TATA IPL 2022 :- कैसी है राजस्थान राॅयल्स की टीम, फुल स्क्वाड, प्लेइंग एलेवन, यहाॅ देखें एनालेसिस ।

174

अई पी एल के पहले सत्र की विजेता टीम रही राजस्थान राॅयल्स इस सत्र के लिए अपने आप को एक मजबुत टीम के रूप में तैयार किया है । राजस्थान राॅयल्स ने इस सत्र के लिए टीम का चुनाव काफी सूझ-बुझ के साथ किया है ।टीम इक से बढ़कर एक बल्लेबाज है. संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमायर और देवदत्त पडिक्कल जैसे धाकड़ बल्लेबाजों की भरमार है जो अपनी तूफानी बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाने में सक्षम हैं ।

Rajsthan Royals Full Squad
Rajsthan Royals Full Squad | Image source - Twitter


पहले सीजन को जितने के बाद अभी तक राजस्थान राॅयल्स की टीम कुछ खास नही कर पायी शायद इसलिए ही इस सीजन में फ्रेंचाइजी ने बहुत सोच समझकर टीम सलेक्शन किया है । इस सीजन के लिए टीम ने तीन खिलाड़ियों को रीटेन किया जिसमें शंजू शैमसन को कप्तान के रूप में फ्रेंचाइजी रीटेन किया और फिर जोस बटलर तथा यशस्वी जयसवाल को टीम ने रीटेन किया है ।

Image source – Twitter

राजस्थान राॅयल्स द्वारा इस सीजन (2022) के लिए रीटेन किये गये खिलाड़ि :-
संजू सैमसन (14 करोड़ रुपये)
जोस बटलर (10 करोड़ रुपये)
यशस्वी जयसवाल (4 करोड़ रुपये)


रॉयल्स ने 89 करोड़ में 16 भारतीय और आठ विदेशी सहित 24 क्रिकेटर्स को अपनी टीम का हिस्सा बनाया. प्रसिद्ध कृष्णा पर टीम ने ऑक्शन में सर्वाधिक 10 करोड़ खर्च किए. शिमरोन हेटमायर पर 8.50 करोड़ और देवत्त पडीक्कल पर फ्रेंचाइजी ने 7.75 करोड़ रुपये की रकम खर्च की. बीते सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रविचंद्रन अश्विन को भी राजस्थान 5 करोड़ में खरीदने में सफल रहा. राजस्थान युजवेंद्र चहल को भी आरसीबी से छीनने में सफल रहे. चहल पर राजस्थान ने 6.5 करोड़ रुपये खर्च कर टीम से जोड़ा. टीम ने इस ऑक्शन के बाद अपने पर्स में महज 95 लाख ही छोड़े हैं ।

Image source – Twitter


राजस्थान राॅयल्स द्वारा इस सीजन (2022) के लिए फुल स्क्वाड कुछ इस प्रकार कि है़ :-
संजू सैमसन- 14 करोड़
जोस बटलर- 10 करोड़
यशस्वी जयसवाल- 4 करोड़
आर अश्विन- 5 करोड़
ट्रेंट बोल्ट- 8 करोड़
शिमरोन हेटमायर- 8 करोड़ 50 लाख
देवदत्त पडिक्कल- 7 करोड़ 75 लाख
प्रसिद्ध कृष्णा- 10 करोड़
युजवेंद्र चहल- 6 करोड़ 50 लाख
रियान पराग- 3 करोड़ 80 लाख
के.सी करियप्पा- 30 लाख
जेम्स नीशम-1 करोड़ 50 लाख
नाथन कूल्टर-2 करोड़
नवदीप सैनी-2 करोड़ 60 लाख
ओबेद मैककॉय- 75 लाख
अनुनय सिंह- 20 लाख
कुलदीप सेन- 20 लाख
करुण नायर- 1 करोड़ 40 लाख
रासी वैन डेर डूसन- 1 करोड़
डेरिल मिशेल- 75 लाख
ध्रुव जुरेल- 20 लाख
तेजस बरोका- 20 लाख
कुलदीप यादव- 20 लाख
शुभम गढ़वाल- 20 लाख


राजस्थान राॅयल्स कि इस सीजन (2022) के लिए प्लेइंग एलेवन कुछ इस प्रकार कि हो सकती है :-
यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, जोस बटलर, शिमरॉन हेटमायर,जेम्स नीशम, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल