कोलकत्ता नाईट राइडर्स का पीछला सीजन काफी शानदार रहा था । इस सीजन भी कोलकत्ता नाईट राइडर्स टीम काफी बैलेंसड लग रही है । क्योंकि इस सीजन टीम ने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ बेहद अच्छे युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया है । कोलकत्ता नाईट राइडर्स दो बार ट्राॅफि अपने नाम कर चुका है और इस सीजन के लिए भी फ्रेंचाइजी ने अच्छी तैयारी कि है ।
फ्रेंचाइजी ने इस सीजन के लिए श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान चुना है जो कि युवा और एक शानदार प्लेयर भी है वे पहले दिल्ली कि कप्तानी भी कर चुके है इस तरह अय्यर को कप्तानी का अनुभव भी है । श्रेयस अय्यर कि कप्तानी में टीम हर शंभव कोशिश करेगी ट्राॅफि पर कब्जा जमाने कि, और इसी के साथ यह एक अच्छा मैाका है श्रेयस के लिए भी अपने आप को कप्तान के तौर पर साबित करने का ।
कोलकत्ता नाईट राइडर्स ने इस सीजन में अपने टीम के लिए चार खिलाड़ियों को रीटेन किया जिसमें आंद्रे रसल, वरूण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, और सुनिल नरायण शामिल हैं ।
कोलकत्ता नाईट राइडर्स द्वारा रीटेन किये गये खिलाड़ि:-
आंद्रे रसेल -12 करोड़ रुपये
वरुण चक्रवर्ती – 8 करोड़ रुपये
वेंकटेश अय्यर – 8 करोड़ रुपये
सुनील नरेन – 6 करोड़ रुपये
कोलकत्ता नाईट राइडर्स ने इस सीजन में अपने टीम में कुल 25 खिलाड़ियों को शामिल किया है जिसमें 8 विदेशी खिलाड़ियों को भी शामिल किया है । आई पी एल अॅक्शन में टीम ने सबसे ज्यादा रकम में श्रेयस अय्यर को खरीदा, अय्यर को कोलकत्ता ने 12.25 करोड़ में खरीदा इसके बाद नितिश राणा को फ्रेंचाइजी 8 करोड़ में खरीदा तथा पैट कमिंस और शिवम मावि को 7.25 करोड़ में खरीदा ।
कोलकत्ता नाईट राइडर्स की फुल स्क्वाड:-
श्रेयस अय्यर – 12.25 करोड़ रुपये
नितीश राणा – 8 करोड़ रुपये
पैट कमिंस – 7.25 करोड़ रुपये
शिवम मावी – 7.25 करोड़ रुपये
सैम बिलिंग्स – 2 करोड़ रुपये
उमेश यादव – 2 करोड़ रुपये
एलेक्स हेल्स – 1.5 करोड़ रुपये
टिम साउदी – 1.5 करोड़ रुपये
अजिंक्य रहाणे – 1 करोड़ रुपये
मोहम्मद नबी – 1 करोड़ रुपये
शेल्डन जैक्सन – 60 लाख रुपये
अशोक शर्मा – 55 लाख रुपये
रिंकू सिंह – 55 लाख रुपये.
चामिका करुणारत्ने – 50 लाख रुपये
अभिजीत तोमर – 40 लाख रुपये
अनुकूल रॉय – 20 लाख रुपये
रसिख डार – 20 लाख रुपये
बाबा इंद्रजीत – 20 लाख रुपये
प्रथम सिंह – 20 लाख रुपये
रमेश कुमार – 20 लाख रुपये
अमन खान – 20 लाख रुपये
कोलकत्ता नाईट राइडर्स की शंभावित प्लेइंग एलेवन कुछ इस प्रकार कि हो सकती है:-
श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, पैट कमिंस और रिंकू सिंह .