
T20 World Cup 2026 Qualifier teams: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफायर टीमों की लिस्ट में 2 और टीमों का नाम शामिल हो चुका है। अगले साल फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 के इस महाकुंभ के लिए अफ्रीका रिजन से नामीबिया और जिम्बाब्वे की टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रिजन टूर्नामेंट में नामीबिया और जिम्बाब्वे ने फाइनल में एन्ट्री करने के साथ ही वर्ल्ड कप में खेलने का अधिकार भी हासिल कर लिया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नामीबिया और जिम्बाब्वे ने किया क्वालीफाई
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में क्वालीफाई होने से चूकने वाली टीम जिम्बाब्वे ने इस बार कमाल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में केन्या को मात दी तो वहीं नामीबिया ने सेमीफाइनल में तंजानिया को हराया। इसके साथ ही इन दोनों ही टीमों ने अफ्रीका रिजन के फाइनल में जगह बनाकर वर्ल्ड कप के लिए भी लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा दिया। इन दोनों ही टीमों ने अफ्रीका रिजन से एन्ट्री ली है।
यह भी पढ़े- टी20 वर्ल्ड कप के बीच टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, 17 वर्षीय खिलाड़ी को मिला टीम में मौका, बदल गया स्क्वॉड
अफ्रीका रिजन से दोनों टीमों ने हासिल किया क्वालीफिकेशन टिकट
7 फरवरी 2026 से संभावित रूप से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जिम्माब्वे और नामीबिया ने भी अपने स्थान को पक्का कर लिया है। इसके बाद आईसीसी ने इसे लेकर जानकारी देते हुए कहा कि, अब अगले साल होने वाले इस टूर्नामेंट के लिये एशिया-ईएपी क्वालीफायर से तीन कोटा स्थानों का निर्धारण होना है। आपको बता दें कि इस टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें खेलेंगी। जिन्हें 4-4 टीमों के 5 ग्रुप में बांटा जाएगा। जिसमें सभी टीमें अपने ग्रुप में आपस में एक-एक मैच खेलेंगी। जिसके बाद सभी ग्रुप से टॉप-2-2 टीमें सुपर-8 में प्रवेश करेंगी। यहां पर 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा जाएगा। जिसमें से दोनों ही ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इन 17 टीमों ने कर लिया है क्वालीफाई
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब तक 17 टीमों ने अपना स्थान पूरी तरह से सुरक्षित कर लिया है। जिसमें मेजबान भारत और श्रीलंका के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अमेरिका, आयरलैंड, कनाडा, इटली, नीदरलैंड, जिम्बाब्वे और नामीबिया की टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। अब 3 टीमों का स्थान खाली है। जिसे लेकर ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफाई राउंड से टीमें बाकी हैं। इसके लिए ओमान, यूएई, कतर, नेपाल, सामोआ, कुवैत, मलेशिया, जापान और पापुआ न्यू गिनी जैसी टीमें शामिल होंगी और इनमें से बाकी टीमों का फैसला हो जाएगा। ये राउंड 8 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है।