मेन्यू

ब्रेकिंग न्यूज़
📢 UAE VS AFG Asia Cup 2025 WarmUp Match Live: अफगानिस्तान की जीत पक्की या UAE करेगी बड़ा उलटफेर?📢 ZIM VS SL SECOND ODI LIVE: श्रीलंका रचेगी इतिहास या ज़िम्बाब्वे करेगी पलटवार, जानें एक क्लिक में फुल मैच डिटेल्स📢 टीम इंडिया के दिग्गज ने हेड कोच के पद से दिया इस्तीफा📢 BAN VS NED FIRST T20I LIVE: नीदरलैंड पलटेगी पासा या बांग्ला टाइगर्स दिखाएंगे अपना जलवा, जानें एक क्लिक में फुल मैच डिटेल्स📢 UAE vs PAK Asia Cup 2025 WarmUp Match Live: यूएई करेगी उलटफेर या पाकिस्तान चढ़ाएगी धूल📢 एशिया कप में टीम इंडिया के साथ ट्रेवल नहीं करेंगे ये 5 खिलाड़ी📢 एशिया कप से पहले ही राशिद खान हुए पूरे टूर्नामेंट से बाहर📢 संन्यास के बाद अब इस रोल में नजर आएंगे रवि अश्विन📢 UAE VS AFG Asia Cup 2025 WarmUp Match Live: अफगानिस्तान की जीत पक्की या UAE करेगी बड़ा उलटफेर?📢 ZIM VS SL SECOND ODI LIVE: श्रीलंका रचेगी इतिहास या ज़िम्बाब्वे करेगी पलटवार, जानें एक क्लिक में फुल मैच डिटेल्स📢 टीम इंडिया के दिग्गज ने हेड कोच के पद से दिया इस्तीफा📢 BAN VS NED FIRST T20I LIVE: नीदरलैंड पलटेगी पासा या बांग्ला टाइगर्स दिखाएंगे अपना जलवा, जानें एक क्लिक में फुल मैच डिटेल्स📢 UAE vs PAK Asia Cup 2025 WarmUp Match Live: यूएई करेगी उलटफेर या पाकिस्तान चढ़ाएगी धूल📢 एशिया कप में टीम इंडिया के साथ ट्रेवल नहीं करेंगे ये 5 खिलाड़ी📢 एशिया कप से पहले ही राशिद खान हुए पूरे टूर्नामेंट से बाहर📢 संन्यास के बाद अब इस रोल में नजर आएंगे रवि अश्विन
एडिटर Choice

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों के स्क्वॉड का ऐलान, देखे 20 टीमों का फुल स्क्वॉड

Kalp Kalal
T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट के शुरू होने में अब करीब 2 हफ्तों का समय शेष रह गया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का काउंट डाउन चल रहा है, इसी बीच सभी टीमों का स्क्वॉड भी सामने आ चुका है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए पिछले कईं दिनों से टीमों के स्क्वॉड को चुनने का दौर चल रहा है जिसमें अब सभी टीमें लगभग पूरी तरह से सेट हो चुकी है और सभी टीमों के स्क्वॉड की पिक्चर क्लीयर हो गई है।

सभी टीमों के स्क्वॉड का ऐलान

वर्ल्ड कप में इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें सभी टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए पिछले कुछ दिनों से लगातार टीमों का चयन होने की प्रक्रिया जारी थी, जो अब पूर्ण हो चुकी है। वर्ल्ड कप को लेकर उत्सुक दिख रहे फैंस अब इस मेगा इवेंट के लिए सभी टीमों का स्क्वॉड जानने को लेकर भी उत्सुक होंगे, तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं सभी ग्रुप की एक-एक टीम का फुल स्क्वॉड…

T20 World Cup
T20 World Cup

देखे सभी टीमों का स्क्वॉड एक नजर में….

ग्रुप-ए

भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

रिजर्व- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

पाकिस्तान का स्क्वॉड

बाबर आजम(कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद रिजवान, सैम अयूब, इफ्तिखार अहमद, इरफान खान, आगा सलमान, इमाद वसीम, शादाब खान, आजम खान, उसमान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अपरीदी, हसन अली, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह

अमेरिका का स्क्वॉड

मोनांक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स, एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेथ्राल्वकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर

रिजर्व- गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्राईस्डेल, यासिर मोहम्मद

कनाडा का स्क्वॉड

साद बिन जफर (कप्तान), एरोन जॉनसन, दिलोन हेइलिगर, दिलप्रीत बाजवा, हर्ष ठाकेर, जेरेमी गॉर्डन, जुनैद सिद्दीकी, कलीम सना, कंवरपाल ताथगुर, नवनीत धालीवाल, निकोलस किरटन, परगट सिंह, रविंदरपाल सिंह, रेयानखान पठान, श्रेयस मोव्वा

रिजर्व- तजिंदर सिंह, आदित्य वरदराजन, अम्मार खालिद, जतिंदर मथारू, परवीन कुमार

आयरलैंड का स्क्वॉड

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग

ग्रुप-बी

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा

इंग्लैंड का स्क्वॉड

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड

नामीबिया का स्क्वॉड

गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेन ग्रीन, माइकल वान लिंगन, डायलन लीचर, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जैक ब्रासेल, बेन शिकोंगो, तांगेनी लुंगामेनी, निको डेविन, जे जे स्मिट, जान फ्राइलिनक, जेपी कोट्ज़, डेविड विसे, बर्नार्ड शोल्ट्ज, मालन क्रूगर , पीडी ब्लिग्नॉट

ओमान का स्क्वॉड

आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले, अयान खान, शोएब खान, मोहम्मद नदीम, नसीम खुशी, मेहरान खान, बिलाल खान, रफीउल्लाह, कलीमुल्लाह, फैयाज बट, शकील अहमद, खालिद कैल

रिजर्व- जतिंदर सिंह, समय श्रीवास्तव, सुफयान महमूद, जय ओडेद्रा

स्कॉटलैंड का स्क्वॉड

रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, ब्रैड करी, क्रिस ग्रीव्स, ओली हेयर्स, जैक जार्विस, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, सफयान शरीफ, क्रिस सोल, चार्ली टियर, मार्क वॉट, ब्रैड व्हील

ग्रुप-सी

न्यूजीलैंड का स्क्वॉड

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी

अफगानिस्तान का स्क्वॉड

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी , फरीद अहमद मलिक

रिजर्व- सेदिक अटल, हजरतुल्लाह जजई, सलीम सफी

वेस्टइंडीज का स्क्वॉड

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड

पापुआ न्यू गिनी का स्क्वॉड

असदुल्ला वाला (कप्तान), एली नाओ, चाड सोपर, सीजे अमिनी, हिला वेरे, हिरी हिरी, जैक गार्डनर, जॉन कारिको, काबुआ वागी मोरिया, किपलिंग डोरिगा, लेगा सियाका, नॉर्मन वनुआ, सेमा कामिया, सेसे बाउ, टोनी उरा

युगांडा का स्क्वॉड

ब्रायन मसाबा (कप्तान), साइमन सेसाजी, रोजर मुकासा, कॉसमास क्युवुटा, दिनेश नाकरानी, फ्रेड अचेलम, केनेथ वैस्वा, अल्पेश रामजानी, फ्रैंक नसुबुगा, हेनरी सेसेनडो, बिलाल हसुन, रॉबिन्सन ओबुया, रियाज़त अली शाह, जुमा मियाजी, रौनक पटेल

रिजर्व- इनोसेंट मवेबेज, रोनाल्ड लुटाया

ग्रुप-डी

दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड

एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स

श्रीलंका का स्क्वॉड

वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चरिथ असलांका, कुसल मेंडिस, पाथुम निसांका, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका

रिजर्व- असिथा फर्नांडो, विजयकांत वियास्कंथ, भानुका राजपक्षे, और जेनिथ लियानगे

नेपाल का स्क्वॉड

रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुर्टेल, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतीस जीसी, संदीप जोरा, अविनाश बोहरा, सागर ढकाल, कमल सिंह ऐरी

बांग्लादेश

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह रियाद, जेकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।

रिजर्व- अफीफ हुसैन, हसन महमूद

नीदरलैंड

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डॉड, विक्रम सिंह, माइकल लेविट, वेस्ले बर्रेसी, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, बास डी लीडे, लोगान वैन बीक, टिम प्रिंगल, आर्यन दत्त, डैनियल डोरम, फ्रेडरिक क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन, विवियन किंग्मा

रिजर्व- काइल क्लेन

Kalp Kalal
Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।