T20 League: विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी और सबसे चहेती टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। मेगा ऑक्शन की वजह से इस लीग की चर्चा जोरों पर है, जहां आईपीएल के मालिकों और बीसीसीआई के बीच अगले सीजन के लिए कुछ मुद्दों को लेकर मीटिंग हुई तो इसी बीच आईपीएल की फ्रेंचाइजी से जुड़ी एक और टी20 लीग में खिलाड़ियों को रिटेन-रिलीज करने की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। जहां पीले लिबास वाली टीम सुपर किंग्स में एक स्टार इंग्लिश खिलाड़ी को शामिल किया गया है, जिसके बाद ये टीम काफी खतरनाक नजर आने लगी है।
जॉबर्ग सुपर किंग्स ने जॉनी बेयरेस्टो को अपनी टीम में किया शामिल
जी हां… हम बात कर रहे हैं, दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग SA20 के अगले एडिशन के लिए जॉबर्ग सुपर किंग्स टीम ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। आईपीएल की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक ही इस फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन करने की प्रक्रिया को अंजाम दिया, तो साथ ही नए खिलाड़ियों को भी अपने साथ जोड़ा है, जिसमें जॉबर्ग सुपर किंग्स ने इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो को अपनी टीम में शामिल किया है।
फाफ डू प्लेसिस के साथ ही इन स्टार खिलाड़ियों को किया रिटेन
दक्षिण अफ्रीका की इस SA20 में जॉनी बेयरेस्टो पहली बार खेलने जा रहे हैं। जहां वो फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम जॉबर्ग सुपर किंग्स का हिस्सा बने हैं। इस फ्रेंचाइजी ने अगले सीजन के लिए कुछ खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है, जिसमें कप्तान फाफ डू प्लेसिस के अलावा टीम में महीश तीक्षणा, डोनोवन फेरेरा, गेराल्ड कोएट्जी, इमरान ताहिर, लिजाद विलियम्स, नान्द्रे बर्गर जैसे कईं खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है। जबकि इन्होंनो तबरेज शम्सी को पार्ल रॉयल्स से ट्रेड किया है। इस टीम में इंग्लिश खिलाड़ी मोईन अली को भी टीम में शामिल किया है। तो वहीं जॉनी बेयरेस्टो को टीम में शामिल कर अपनी टीम को मजबूत बना लिया है।
जॉबर्ग सुपर किंग्स की कप्तानी फाफ डू प्लेसिस के हाथ में
दक्षिण अफ्रीका में होने वाले SA20 लीग में फ्रेंचाइजी के द्वारा खिलाड़ियों को रिटेन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जहां जॉबर्ग सुपर किंग्स ही नहीं बल्कि बाकी टीमों ने भी अपने रिटेन खिलाड़ियों को लेने की शुरुआत कर ली है। इस टी20 लीग का आयोजन अगले साल जनवरी-फरवरी में हो सकता है। जॉबर्ग सुपर किंग्स की टीम की कप्तानी फाफ डू प्लेसिस के हाथ में ही रहेगी। इस टीम ने डू प्लेसिस की कप्तानी में पिछले सीजन में क्वालीफायर तक अपना सफर तय किया था।
जॉबर्ग सुपर किंग्स के खिलाड़ियों की लिस्ट
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, महीश तीक्षणा, गेराल्ड कोएट्जी, डेविड वीसे, ल्यूस डु प्लॉय, लिज़ाद विलियम्स, नांद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा, सिबोनेलो मखान्या, तबरेज शम्सी(ट्रेड), इमरान ताहिर