
Nepal creates history in T20 International: अपने देश में आंतरिक कलह से जूझ रही नेपाल की क्रिकेट टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रचते हुए अपने देशवासियों को सबसे बड़ी सौगात दी है। पिछले ही दिनों सरकार का तख्तापलट करने वाले नेपाल देश की क्रिकेट टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज जैसी धाकड़ टीम को 3 मैचों की टी20 सीरीज में मात देकर पूरे वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान कर दिया है।
2 बार की टी20 वर्ल्ड चैंपियन कैरेबियाई टीम के खिलाफ नेपाल ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किया है। दोनों ही टीमों के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज के लगातार दूसरे मैच में हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस दूसरे मैच को नेपाल ने वेस्टइंडीज पर 90 रन से धमाकेदार जीत हासिल की।
यह भी पढ़े- Asia Cup 2023: क्या नेपाल के पास रोहित-विराट को लेकर मास्टर प्लान है तैयार? नेपाली कप्तान ने किया बड़ा दावा
नेपाल ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में हराकर रचा इतिहास
संयुक्त अरब अमीरात की सरजमीं पर दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच शारजाह में सोमवार को खेला गया। जहां नेपाल ने सनसनीखेज प्रदर्शन किया। जहां उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 173 रन का स्कोर बना डाला। इसके बाद गेंदबाजों ने कमाल करते हुए कैरेबियाई टीम को सिर्फ 83 रन के स्कोर पर ही ढेर करते हुए मैच को 90 रन से जीतने के साथ ही सीरीज में भी 2-0 की बढ़त बना ली।
दूसरे टी20 मैच में नेपाल ने कैरेबियाई टीम को दी 90 रन से मात
पहले मैच में वेस्टइंडीज को मात देने के बाद माना जा रहा था कि कभी कभार ऐसा उलटफेर हो जाता है। परन्तु नेपाल ने दूसरे मैच में उससे भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। जहां वो पहले खेलने उतरे और आसिफ शेख की 68 रन की नाबाद और संदीप जोरा की 39 गेंद में 63 रन की पारी की मदद से 173 रन का स्कोर बोर्ड पर टांग दिया। गेंदबाजी में तो नेपाल ने और भी खतरनाक खेल दिखाते हुए वेस्टइंडीज की पारी को झकझोर दिया। जहां मोहम्मद आदिल आलम के 4 विकेट और कुशल भ्रुतेल के 3 विकेट की मदद से 17.1 ओवर में 83 रन पर समेट दिया और इतिहास रच दिया।
सीरीज में हासिल की 2-0 की अजेय बढ़त, क्रिकेट का सबसे बड़ा उलटफेर
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे खूंखार टीमों में से एक मानी जाने वाली वेस्टइंडीज की टीम के पास दो वर्ल्ड कप खिताब हैं। 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली ये टीम नेपाल के सामने काफी मजबूत थी, जहां सीरीज शुरू होने से पहले उनके एकतरफा जीत यानी क्लीन स्वीप पक्का नजर आ रहा था। लेकिन यहां एशियाई टीम नेपाल ने हर किसी के दावे को खोखला साबित करते हुए अपने खेल से इतिहास रच दिया। नेपाल ने पहले टी20 मैच में 20 ओवर में 8 विकेट पर 148 रन का ही स्कोर किया था। लेकिन इसके बाद उनके गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए वेस्टइंडीज को 129 के स्कोर पर रोक लिया और 19 रन की जीत हासिल की थी।