Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के टूर्नामेंट का आयोजन ACC के द्वारा 9 सितंबर से 29 सितंबर के दरमियाँ किया जाएगा. जिसके लिए भारतीय सेलेक्शन कमेटी चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम का चयन करेगी. औपचारिक तौर पर टीम का चयन होने से पहले मीडिया में एशिया कप (Asia Cup) के लिए चुनी जाने वाली 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. अगर आप भी जानना चाहते है कि एशिया कप 2025 के टूर्नामेंट के अंदर कौन से 15 खिलाड़ी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ सकते है.

एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव होंगे टीम के कप्तान

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) के लिए कप्तानी का जिम्मा सूर्यकुमार यादव के कंधों पर होगा. सूर्यकुमार यादव के लिए बतौर कप्तान बात करे तो ये उनके लिए पहला मल्टी नेशन इवेंट होगा. इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20I सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी उठाई है.

यह भी पढ़े: एशिया कप के लिए उप-कप्तान का नाम आया सामने, 2 साल पहले डेब्यू करने वाले स्टार बैटर को सौंपा गया जिम्मा

शुभमन गिल की होगी टीम इंडिया में वापसी

टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भारतीय टीम के लिए आखिरी बार टी20 सीरीज साल 2024 के श्रीलंका दौरे पर खेली थी लेकिन उसके बाद हुए बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उनका नाम टीम स्क्वॉड में मौजूद नहीं था. ऐसे में अब एक बार फिर टीम इंडिया के स्टार प्लेयर शुभमन गिल (Shubman Gill) टी20 टीम में वापसी करते हुए नजर आ सकते है.

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रावर्थी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा

डिस्क्लेमर: एशिया कप 2025 के लिए अब तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं किया गया है. ऐसे में ऊपर जिस टीम का चयन हुआ है वो केवल अनुमान पर आधारित है.

यह भी पढ़े: एशिया कप से पहले खराब फॉर्म से तंग आकर, भरी जवानी में इस स्टार प्लेयर ने किया संन्यास का ऐलान