SRH: आईपीएल 2025 के संस्करण की सबसे मजबूत बैटिंग ऑर्डर में से एक मानी जाने वाली SRH की फ्रेंचाइजी को सीजन के पहले 3 मुकाबले में से 2 में हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद अब SRH की टीम को अगले मुकाबले में कमबैक करना होगा.
इसी बीच IPL 2025 के संस्करण में अब तक हुए मुकाबले से SRH को एक ऐसा फ्यूचर स्टार मिला है जो इस फ्रेंचाइजी को आगे आने वाले समय में कई मुकाबले अकेले जितवाने का दम रखता है। वहीं अगर इस सीजन में वो बल्लेबाज अपने बल्ले से तूफान लाने में सफल रहता है तो फ्रेंचाइजी कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी में 9 साल बाद IPL चैंपियन बनने का सपना भी देख सकती है. इन सब चीजों में सबसे खास बात यह है कि उस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ने महज 30 लाख रूपये में अपने साथ जोड़ने का फैसला किया था.
SRH ने अनिकेत वर्मा को 30 लाख रूपये में किया शामिल
मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में अंडर 23 के मुकाबले खेलने वाले अनिकेत वर्मा (Aniket Verma) को SRH ने 30 लाख में अपने टीम स्क्वॉड में जोड़ा था. अनिकेत वर्मा की बात करे तो वो SRH के में मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे है.
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी काफी शानदार रहा है. हाल ही में हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में भी अनिकेत वर्मा ने टीम के लिए तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली थी.
कुछ ऐसा रहा है अनिकेत वर्मा का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के एडिशन से अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले अनिकेत वर्मा (Aniket Verma) ने अपने मुकाबले से ही बल्ले का दम दिखा दिया था. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में दूसरी गेंद पर ही अनिकेत वर्मा ने छक्का लगा दिया था.
वहीं इस आईपीएल में अनिकेत वर्मा (Aniket Verma) ने अब तक खेले 3 मुकाबले में 39 की औसत और 205 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाए है. अगर अनिकेत वर्मा इसी तरह से प्रदर्शन करना जारी रखते है तो वो फ्रेंचाइजी के लिए इस सीजन में एक मैच विनर प्लेयर में तब्दील हो सकते है.