INDvsENG: एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय ओपनर और कप्तान शुभमन गिल की ऐतिहासिक पारी ने इंग्लैंड को गहरे संकट में डाल दिया है। गिल की दूसरी पारी में 161 रनों की तूफानी पारी और भारतीय गेंदबाज़ों के शुरुआती झटकों ने मेज़बान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है। अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए अभी 536 रन और बनाने हैं जबकि उनके सात विकेट ही शेष हैं।
INDvsENG: शुभमन गिल का ऐतिहासिक प्रदर्शन
25 वर्षीय शुभमन गिल ने दूसरी पारी में सिर्फ 162 गेंदों पर 161 रन बनाकर एक नया कीर्तिमान रच दिया। उन्होंने पहली पारी में बनाए गए 269 रनों के साथ कुल 430 रन बनाए, जो किसी एक टेस्ट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था।
गिल अब एक टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं, उनसे आगे केवल ग्रहाम गूच हैं जिन्होंने 1990 में भारत के खिलाफ 456 रन बनाए थे।
सर्वाधिक रन – पुरुष टेस्ट में एक मैच में |
---|
ग्रहाम गूच (ENG) – 333 & 123 = 456 बनाम भारत |
शुभमन गिल (IND) – 269 & 161 = 430 बनाम इंग्लैंड |
मार्क टेलर (AUS) – 334* & 92 = 426 बनाम पाकिस्तान |
कुमार संगकारा (SL) – 319 & 105 = 424 बनाम बांग्लादेश |
ब्रायन लारा (WI) – 400* & DNB = 400 बनाम इंग्लैंड |
भारत की दूसरी पारी में तेजी से रन
चौथे दिन की शुरुआत भारत ने 64/1 से की थी। करुण नायर और केएल राहुल की साझेदारी को ब्रायसन कार्स ने तोड़ा, जब नायर ने एक गेंद विकेटकीपर जेमी स्मिथ को थमा दी। इसके बाद शुभमन गिल और राहुल के बीच साझेदारी बनी, लेकिन राहुल 55 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद गिल और ऋषभ पंत (65 रन, 58 गेंदों में) ने चौथे विकेट के लिए 110 रनों की आक्रामक साझेदारी कर इंग्लैंड पर दबाव बना दिया। पंत की पारी का अंत 47वें ओवर में हुआ, जब वह शॉएब बशीर की गेंद पर ज़क क्रॉली को कैच दे बैठे।
गिल ने अपने दोहरे शतक के बाद दूसरी पारी में भी शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया। वह टेस्ट इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए जिन्होंने एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और 150+ स्कोर बनाया हो।
रविंद्र जडेजा ने भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया, पहले innings में उन्होंने 89 रन बनाए थे। भारत ने अंततः 427/7 पर अपनी पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य रख दिया।
गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने पहले 11 ओवरों में ही इंग्लैंड के तीन अहम विकेट गिरा दिए।
- ज़ैक क्रॉली – 0
- बेन डकेट – 25
- जो रूट – 0 (ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज)
तीनों के आउट होने से इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर आ गई और भारत की स्थिति पूरी तरह मजबूत हो गई।
अंतिम दिन इंग्लैंड के सामने कड़ी चुनौती
अब इंग्लैंड को सीरीज़ में 2-0 की बढ़त लेने के लिए अंतिम दिन 536 रनों की जरूरत है, या फिर पूरे दिन बल्लेबाज़ी कर ड्रॉ निकालना होगा। ओली पोप और हैरी ब्रूक इंग्लैंड की उम्मीद लेकर मैदान में उतरेंगे। भारत इस समय ड्राइविंग सीट पर है और सीरीज़ को 1-1 से बराबर करने के बेहद करीब है।
इसे भी पढ़ें : IND VS ENG सीरीज के बीच हुआ धमाका, टेस्ट के लिए बोर्ड ने पंजाब किंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर को चुना नया हेड कोच