Bangladesh ODI

Bangladesh ODI: टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में शुभमन गिल की अगुवाई में इंग्लैंड में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है. जिसके बाद अब टीम इंडिया सितंबर के महीने में UAE में होने वाले एशिया कप (Asia Cup) में भाग लेगी.

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया को अपने ग्रुप स्टेज के मुकाबले ओमान, UAE और पाकिस्तान के साथ खेलना है. वहीं इसी बीच खबर आ रही है कि आने वाले समय में टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया (Team India) के कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को जिम्मेदारी सौंप सकती है.

2025 नहीं 2026 में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया

टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में साल 2022 में आखिरी बार 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी. जिसमें टीम इंडिया को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं उससे पहले साल 2015 में भी टीम इंडिया को 1-2 से धोनी की कप्तानी में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में जब साल 2026 में टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी तो टीम इंडिया बांग्लादेश को उनकी सरजमीं पर वनडे सीरीज में मात देकर लगभग 1 दशक के बाद इतिहास रचना चाहेगी.

यह भी पढ़े: सूर्या (कप्तान), अभिषेक, संजू, हार्दिक, बुमराह … एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने

श्रेयस अय्यर को मिल सकती है बांग्लादेश ODI के लिए कप्तानी

टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में साल 2026 के सितंबर महीने में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए अब तक आधिकारिक तौर पर किसी भी टीम का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन खबरों की मानें तो साल 2025 के अंत मई जब विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान कर देंगे तो ऐसे में टीम इंडिया के नए उप-कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो बांग्लादेश में BCCI शुभमन गिल (Shubman Gill) की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कप्तानी सौंप सकती है.

बांग्लादेश ODI के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड

श्रेयस अय्यर (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ईशान किशन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल और रजत पाटीदार

डिस्क्लेमर: इंडिया और बांग्लादेश के बीच में साल 2026 में होने वाले 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए अब तक टीम इंडिया का आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है. ऐसे में हमने ऊपर जिस टीम का चयन किया है वो केवल अनुमान पर आधारित है.

यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, 16 साल में सिर्फ 8 शतक जड़ बैटर को मिली कप्तानी