Home क्रिकेट Shikhar Dhawan:शिखर धवन को कैसे मिला ‘गब्बर’ नाम? खुद बताया अपने नामकरण...

Shikhar Dhawan:शिखर धवन को कैसे मिला ‘गब्बर’ नाम? खुद बताया अपने नामकरण का दिलचस्प किस्सा

68

Shikhar Dhawan:  क्रिकेट की दुनिया के गब्बर भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहे शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। शनिवार की सुबह अचानक ही शिखर धवन ने अपने फैंस को बड़ा झटका देते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। पिछले काफी समय से मैदान से दूर इस दिग्गज बल्लेबाज ने टीम इंडिया में वापसी का खूब इंतजार किया, लेकिन उनका ये इंतजार खत्म नहीं हो सका और उन्होंने आखिरकार क्रिकेट करियर से विदा लेने का फैसला कर ही लिया।

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan Gabbar

टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन ने क्रिकेट को कहा अलविदा

भारतीय क्रिकेट टीम से खेलते हुए मुछों पर ताव देते हुए गब्बर अब टीम इंडिया की नीली जर्सी में नजर नहीं आएंगे। एक वो खिलाड़ी जो टीम इंडिया में अपनी अलग ही छवि रखता था। अपने ही खास अंदाज के लिए जाना जाता था। वो शिखर धवन अब क्रिकेट के मैदान में नहीं देखे जाएंगे। ऐसे में इनकी गब्बर वाली छवि और इनका ये अंदाज फैंस को खूब याद आने वाला है। इस दिग्गज बल्लेबाज ने गब्बर नाम से अपनी खास पहचान बनायी। जिस नाम से आज उन्हें पूरा क्रिकेट जगत याद करता है।

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

ये भी पढ़े-Shikhar Dhawan: शिखर धवन को क्यों होना पड़ा संन्यास के लिए मजबूर, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कैसे शिखर धवन को मिला गब्बर निकनेम?

पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में गब्बर ने नाम से मशहूर रहे इस खिलाड़ी का गब्बर नाम कहां से मिला, कैसे उन्हें गब्बर नाम की पहचान मिली। किस शख्स ने उनका नाम गब्बर रखा? ये तमाम तरह के सवाल एक क्रिकेट फैंस के मन में हिचकोले जरूर मार रहे होंगे। हर कोई जानना चाहता होगा कि शिखर धवन को गब्बर नाम कब और कैसे मिला?  इस बारे में तो खुद शिखर धवन ने ही एक बार अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था। चलिए आपको बताते हैं शिखर धवन के गब्बर नाम पड़ने के पीछे की दिलचस्प कहानी उन्हीं की जुबानी

दिल्ली के कोच विजय दहिया ने धवन को दिया गब्बर नाम

शिखर धवन ने एक बार स्पोर्ट्स तक पर दिए एक इंटरव्यू में गब्बर नाम पड़ने के पीछे की कहानी बतायी। शिखर धवन ने कहा कि, मैं रणजी ट्रॉफी में खेल रहा था और सिली प्वाइंट पर खड़ा था। जब दूसरी टीम के बीच बड़ी साझेदारी हुई  तो सभी खिलाड़ी निराश हो रहे थे। ऐसे में मैं चिल्लाया, ‘बहुत याराना है सुअर के बच्चोंऔर हर कोई जोर-जोर से हंसने लगा था। हमारे कोच विजय दहिया ने वहीं से मेरा नाम गब्बर रख दिया। वहां से यह नाम इतना मशहूर हो गया कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक अब मुझे गब्बर ही कहते हैं।”