Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) ने प्राथमिक तौर पर टीम स्क्वॉड का चयन कर दिया है. 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में सेलेक्शन कमेटी ने कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा को प्रदान की गई है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 4 विकेट से जीत अर्जित की थी.
इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने महज 2 रन बनाए वहीं दूसरी तरफ अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले कप्तान रोहित शर्मा को ड्रॉप कर सकती है और उनकी जगह पर टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में कप्तानी का जिम्मा इस दिग्गज खिलाड़ी को मिल सकती है.
रोहित शर्मा हो सकते है ड्रॉप!
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में बेहद ही खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. जिस कारण से रोहित शर्मा के टीम इंडिया से ड्रॉप होने की खबरें अब तेजी वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर देश के एक बड़े स्पोर्ट्स रिपोर्टर अभिषेक त्रिपाठी (Abhishek Tripathi) के द्वारा दी गई अनुमानित जानकारी के अनुसार टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड के खिलाफ अगर अगले 2 मुकाबले में भी रन बनाने में असफल रहते है तो उन्हें सेलेक्शन कमेटी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के स्क्वॉड से ड्रॉप करने का फैसला ले सकती है.
रोहित के ड्रॉप होने पर हार्दिक को मिलेगी टीम इंडिया की कप्तानी
अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सेलेक्शन कमेटी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से ठीक पहले ड्रॉप कर देती है तो बोर्ड टीम इंडिया के वाइट बॉल फॉर्मेट के उप- कप्तान शुभमन गिल की जगह टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को प्रदान कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो हार्दिक पांड्या को BCCI लंबे समय के बाद लीडरशीप रोल में देख सकती है.
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इन 2 खिलाड़ियों के पास है वापसी का आखिरी मौका, नहीं हुआ ऐसा तो गिरेगी गाज