Home क्रिकेट ऋतुराज गायकवाड़ का जल्द होगा टीम इंडिया में कमबैक, इस स्टार बल्लेबाज...

ऋतुराज गायकवाड़ का जल्द होगा टीम इंडिया में कमबैक, इस स्टार बल्लेबाज को करेंगे प्लेइंग 11 में रिप्लेस

202

Ruturaj Gaikwad: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने ज़िम्बाब्वे दौरे पर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी में शानदार खेल का प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बावजूद सिलेक्शन कमेटी ने ऋतुराज गायकवाड़ को श्रीलंका दौरे पर टीम स्क्वॉड में शामिल नहीं किया.

Ruturaj Gaikwad

इसी बीच ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को मीडिया में बड़ी अपडेट निकलकर सामने आ रही है कि सिलेक्शन कमेटी जल्द ही इस स्टार खिलाड़ी को टीम इंडिया में कमबैक करने का मौका देने वाली है. ऐसा माना जा रहा है कि ऋतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग 11 में इस खिलाड़ी को रिप्लेस करते हुए नज़र आ सकते है.

बांग्लादेश टी20 सीरीज में हो सकती है ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी

टीम इंडिया (Team India) के श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ अपने घरेलू सरजमीं पर 2 टेस्ट और 3 टीमुक़ाबले की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए सिलेक्शन कमेटी बांग्लादेश के खिलाफ होने टी20 सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टीम इंडिया में कमबैक करने का मौका दे सकती है.

टीम इंडिया के नए नवेले उप- कप्तान शुभमन गिल अगर श्रीलंका टी20 सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप होते है तो सिलेक्शन कमेटी और टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को मौका देने का सोच सकती है.

यह भी पढ़े: मात्र 24 वर्ष की उम्र में समाप्त हुआ इस स्टार खिलाड़ी का करियर, टीम इंडिया छोड़ अब इस टीम से खेलने का कर सकते है रुख़

ऋतुराज गायकवाड़ के टी20 इंटरनेशनल के आंकड़े है लाजवाब

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत साल 2021 में श्रीलंका दौरे पर की थी. ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए अब तक 23 मुक़ाबले खेले है. इन 23 टी20 मुक़ाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने 39.56 की औसत और 143.53 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 633 रन बनाए है. ऋतुराज गायकवाड़ ने इस दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 अर्धशतकीय और 1 शतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े: अजीत अगरकर ने हार्दिक पांड्या को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया- इन 3 खिलाड़ियों की वजह से शुभमन गिल को मिली उप- कप्तानी