Rishabh Pant: एक तरफ जहां इस समय इंडियन क्रिकेट में हर खिलाड़ी चाहता है कि उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी मिली वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने हाल ही में कप्तानी करने के ऑफर को ठुकराते हुए बतौर खिलाड़ी ही टीम के लिए योग्यदान देने का फैसला किया है.
अगर आप भी जानना चाहते है कि किस कारण की वजह से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कप्तानी करने से इनकार कर दिया है? तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को देखना होगा.
रणजी ट्रॉफी में कप्तानी नहीं करना चाहते ऋषभ पंत
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से जुडी हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ 23 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट के मैदान पर होने वाले रणजी मुकाबले में दिल्ली के लिए कई वर्षों के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे.
इसी दौरान DDCA ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दिल्ली की टीम की कप्तानी करने का भी ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने इससे साफ़ इनकार कर दिया है और वजह पूछे जाने पर बताया कि वो रणजी में बतौर खिलाड़ी टीम के लिए वापसी करना चाहते है और अगर उन्हें कप्तान के तौर पर प्लेइंग 11 में मौका मिलता है तो इससे टीम का संतुलन भी बिगड़ सकता है.
यह भी पढ़े: वनडे और T20I में डेब्यू के लिए अभी और तरसेगा ये खिलाड़ी, चोटिल होकर एक महीने के लिए हुआ बाहर
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार है ऋषभ पंत के आंकड़े
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जिन्होंने दिल्ली को अपनी कप्तानी में आखिरी बार रणजी ट्रॉफी का फाइनल खिलाया था. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक खेले 68 मैचों में 46.36 के औसत से 4868 रन बनाए है. इस दौरान ऋषभ पंत ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 11 शतकीय और 24 अर्धशतकीय पारी खेली है. ऋषभ पंत की टीम की बात करें तो इस समय दिल्ली की टीम ग्रुप डी में दूसरे पायदान पर मौजूद है.