Home क्रिकेट Ricky Ponting: पंजाब किंग्स के नए हेड कोच रिकी पोंटिंग को मिलेगी...

Ricky Ponting: पंजाब किंग्स के नए हेड कोच रिकी पोंटिंग को मिलेगी इतनी मोटी सैलरी? जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

47

Ricky Ponting: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे ब्रांड टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन को लेकर इन दिनों तैयारियों को दौर लगातार तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले टीमों के खिलाड़ियों में तो बड़े स्तर पर बदलाव होने जा रहा है, तो साथ ही टीमों के कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव देखने को मिल रहा है, जहां पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रहे रिकी पोंटिंग को अपनी टीम का हेड कोच नियुक्त किया है।

IPL 2025
Ricky Ponting

रिकी पोंटिंग बने पंजाब किंग्स के हेड कोच

ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 बार वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रहे रिकी पोंटिंग के साथ पंजाब किंग्स ने एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट किया है। इस कंगारू खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने अपना अगला हेड कोच बनाया है। वो ट्रेवर बेलिस को रिप्लेस करेंगे। अपने खिताबी सूखे को खत्म करने की उम्मीद में पंजाब किंग्स ने रिकी पोंटिंग के साथ 2028 तक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, यानी अब अगले 4 साल तक ये लीजेंड खिलाड़ी इस टीम के हेड कोच के रूप में अपनी सेवाएं देता रहेगा।

IPL 2025
Ricky Ponting

ये भी पढ़े- IPL 2025: क्या रोहित शर्मा पर 50 करोड़ रुपये लगाने को तैयार हैं ये 2 फ्रेंचाइजी? हिटमैन बनेंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी!

क्या होगी पंजाब किंग्स के साथ पोंटिंग की सैलरी?

रिकी पोंटिंग को पंजाब किंग्स ने बहुत ही बड़ी उम्मीदों के साथ अपनी टीम के साथ किया है। दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा पोंटिंग को हेड कोच पद से बर्खास्त करने के बाद से ही पंजाब किंग्स की इन पर नजरें थी, और आखिरकार उन्हें अपने साथ कर ही लिया। ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल फैंस के मन में ये आ रहा होगा कि रिकी पोंटिंग को पंजाब किंग्स की ओर से कितनी सैलरी मिलेगी? यानी इस दिग्गज को एक सीजन में काम करने के लिए कितना चार्ज करेगी। तो आपको हम जो सैलरी बताने वाले हैं, उससे तो आपके होश उड़ना स्वाभाविक है।

रिकी पोंटिंग को पंजाब किंग्स दे सकता है करीब 3.5 करोड़ रुपये की सैलरी

जी हां… रिकी पोंटिंग को पंजाब किंग्स से मोटी सैलरी मिल सकती है। जब ये ऑस्ट्रेलिया दिग्गज दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ थे, तो उन्हें 2024 में 3.5 करोड़ रुपये सैलरी एक सीजन की मिली थी। ऐसे में इतना तो तय है कि उन्हें इससे तो ज्यादा ही सैलरी पंजाब किंग्स से मिलेगी। वैसे अभी तक किसी तरह ऑफिशियली जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन 3.5 करोड़ रूपये से तो ज्यादा ही सैलरी पोंटिंग पाएंगे। ऐसे में उन्हें 4 साल तक हर एक सीजन इतनी बड़ी सैलरी मिलने वाली है।