Home क्रिकेट IPL 2025 ऑक्शन में इन 3 विकेटकीपर्स पर रहेगी RCB की नजर,...

IPL 2025 ऑक्शन में इन 3 विकेटकीपर्स पर रहेगी RCB की नजर, लिस्ट में KKR के 2 स्टार खिलाड़ी शामिल

0

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन खत्म होने के बाद टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अगले आईपीएल सीजन के लिए विकेटकीपर्स की भी जरूरत होगी.

RCB

जिस कारण से अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी अगले आईपीएल सीजन के लिए इन 3 विकेटकीपर्स पर ऑक्शन के दौरान अपनी नजर रख सकती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी ने विकेटकीपर्स की अपनी लिस्ट में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के 2 स्टार खिलाड़ी शामिल है.

RCB के विकेटकीपर्स बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल है यह 3 खिलाड़ी

RCB

ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत को लेकर रिपोर्ट्स आ रही है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को फ्रेंचाइजी रिटेन नहीं करना चाह रही है. ऐसे में अगर ऋषभ पंत ऑक्शन में आते है तो ऋषभ पंत को बतौर कप्तान और विकेटकीपर चुनने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी उनके पीछे जा सकती है. जिस कारण से ऋषभ पंत को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी अपने टीम स्क्वॉड में शामिल कर सकती है.

फिल साल्ट

आईपीएल 2024 के सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम से बतौर ओपनर खेलने वाले फिल साल्ट को भी अगर फ्रेंचाइजी रिलीज करती है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम उन्हें बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम स्क्वॉड में शामिल करने का फैसला कर सकती है. अगर ऐसा होता है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी ऐसा कर पाने में सफल रहती है तो फिल साल्ट और विराट कोहली अगले आईपीएल (IPL) सीजन में बतौर ओपनर साथ में खेलते हुए नजर आ सकते है.

नारायण जगदीसन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मेंटर दिनेश कार्तिक और कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए आईपीएल (IPL) में खेल चूके नारायण जगदीसन ने घरेलू क्रिकेट में लंबे समय तक एक साथ क्रिकेट खेला है. ऐसे में अगर फ्रेंचाइजी को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) या फील साल्ट विकेटकीपर्स बल्लेबाजों के विकल्प के रूप में नहीं मिल पाते है तो फ्रेंचाइजी नारायण जगदीसन को भी अपनी फ्रेंचाइजी में शामिल कर सकती है.