RCB: आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) का आयोजन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में आयोजित हो रहा है. आईपीएल 2025 के सीजन के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी ने बड़े-बड़े स्टार खिलाड़ियों को अपने टीम स्क्वॉड में शामिल किया है. इसी बीच मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने आईपीएल 2025 ऑक्शन के बीचों-बीच इस दिग्गज को जिम्मेदारी प्रदान कर दी है.

RCB

विराट कोहली फिर बनेंगे RCB के कप्तान

RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल 2022 से लेकर 2024 के सीजन के दौरान कप्तानी की जिम्मेदारी फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को प्रदान की गई थी लेकिन अब ऑक्शन में फ्रेंचाइजी जिन खिलाड़ी पर दांव लगा रही है उसको देखकर ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है.

यह भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ चयन! इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को मिली कप्तानी-उपकप्तानी की जिम्मेदारी

IPL 2025 में अब तक इन खिलाड़ियों को किया है टीम में शामिल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा, फिल सॉल्ट, जोश हेजलवुड, लियम लिविंगस्टोन, रसिख दार और सुयश शर्मा को शामिल किया है. आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) के बाद ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल के आगामी सीजन में टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी फिल सॉल्ट (Phil Salt) और विराट कोहली (Virat Kohli) निभाते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़े: SMAT 2024: पर्थ के मैदान पर टीम की बल्लेबाजी का हाल मैदान पर उतरे हार्दिक-श्रेयस और ईशान, जल्द मचाएंगे अपने बल्ले से कोहराम