Rasid Khan T20 Records: राशिद खान ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड | टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट

Rasid Khan T20 Records: शारजाह (यूएई) अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। राशिद ने सोमवार को यूएई के खिलाफ खेले गए ट्राई-सीरीज़ मैच में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट लिए और इस दौरान उन्होंने न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

अब राशिद खान 165 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेटों के साथ इस फॉर्मेट में दुनिया के सबसे सफल गेंदबाज़ बन गए हैं।

IND vs AFG
Rashid khan

अफगानिस्तान की शानदार जीत

शारजाह में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 188/4 रन बनाए। टीम की ओर से इब्राहिम जादरान (63 रन) और सेदिकुल्लाह अतल (54 रन) ने अर्धशतक जमाए। दोनों के बीच 86 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई टीम शुरुआत में मज़बूत स्थिति में दिखी। कप्तान मुहम्मद वसीम (67 रन, 37 गेंद) ने आतिशी पारी खेली और पावरप्ले में ही टीम का स्कोर 66/1 पहुंचा दिया। लेकिन राशिद खान और शरफुद्दीन अशरफ (3/24) की घातक स्पिन गेंदबाज़ी के आगे पूरी टीम संभल नहीं सकी।

यूएई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 150/8 रन ही बना सकी और अफगानिस्तान ने यह मैच 38 रन से जीत लिया।

मैच का टर्निंग पॉइंट

यूएई की पारी के दौरान राशिद खान का स्पेल मैच का निर्णायक मोड़ साबित हुआ।

  • उन्होंने पहले आसिफ खान को बोल्ड किया।
  • इसके बाद ध्रुव पाराशर को आउट कर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया।
  • उनके साथ शरफुद्दीन अशरफ ने भी लगातार विकेट चटकाए और यूएई की बल्लेबाज़ी ढह गई।

भावनात्मक पल – भूकंप पीड़ितों के लिए शोक

दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैच से पहले काली पट्टी बांधकर और एक मिनट का मौन रखकर पूर्वी अफगानिस्तान में आए भूकंप पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। इस हादसे में 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 2,500 से अधिक घायल हुए।

एशिया कप की तैयारी

यह त्रिकोणीय सीरीज़ पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच खेली जा रही है। पाकिस्तान अब तक अपने दोनों मैच जीतकर शीर्ष पर है। इस सीरीज़ को आगामी एशिया कप 2025 की तैयारी का हिस्सा माना जा रहा है, जिसकी शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होनी है।

Rasid Khan T20 Records: राशिद खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह टी20 फॉर्मेट के बादशाह हैं। उनकी गेंदबाज़ी ने न सिर्फ अफगानिस्तान को जीत दिलाई बल्कि क्रिकेट इतिहास में उनका नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कर दिया। आने वाले एशिया कप 2025 में उनसे एक बार फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

इसे भी पढ़े: Asia Cup 2025: ये 5 टी20 क्रिकेट के विशेषखिलाड़ी बना सकते हैं एशिया कप…