Home क्रिकेट पंजाब किंग्स के स्टार खिलाड़ी ने लंका प्रीमियर लीग के फाइनल में...

पंजाब किंग्स के स्टार खिलाड़ी ने लंका प्रीमियर लीग के फाइनल में मचाया कोहराम, तूफानी शतक ठोक टीम को बनाया चैंपियन

234

Punjab Kings: लंका प्रीमियर लीग (LPL) का फाइनल मुक़ाबला 21 जुलाई को कोलंबो के मैदान पर खेला गया है. कोलंबो के मैदान पर हुए फाइनल मुक़ाबले में जाफना किंग्स और गल्ले मार्वेल्स की टीम एक- दूसरे के आमने सामने होगी.

Punjab Kings

लंका प्रीमियर लीग के फाइनल मुक़ाबले में आईपीएल क्रिकेट में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की फ्रेंचाइजी से खेलने वाले स्टार खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए फाइनल मुक़ाबले में बल्ले से कोहराम मचाते हुए अपनी टीम को लंका प्रीमियर लीग (LPL) के हालिया संस्करण का विजेता बनाने में मदद की है.

रिल रोसौव ने LPL के फाइनल में मचाया अपने बल्ले से कोहराम

साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ रिल रोसौव (Rilee Rossouw) ने लंका प्रीमियर लीग के फाइनल मुक़ाबले में जाफना किंग्स की तरफ से खेलते हुए 53 गेंदों पर 106 रनों की नाबाद खेली थी. रिल रोसौव ने अपनी पारी में 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है.

रिल रोसौव ने अपनी 106 रनों की पारी में 9 चौके और 7 छक्के लगाए है. रिल रोसौव (Rilee Rossouw) की इसी तूफानी शतकीय पारी की मदद से ने जाफना किंग्स को फाइनल मुक़ाबले में 9 विकेट से जीत दर्ज़ मिली और टीम ने लंका प्रीमियर लीग 2024 का ख़िताब अपने नाम किया.

यह भी पढ़े: धोनी के चहेते का करियर खत्म करना चाहते है गौतम गंभीर, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस स्टार खिलाड़ी पर जता रहे है भरोसा

IPL 2024 में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे रिल रोसौव

रिल रोसौव (Rilee Rossouw) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का प्रतिनिधित्व किया है. रिल रोसौव ने इस दौरान पंजाब किंग्स के लिए खेले 8 मुक़ाबले में उन्होंने 26.38 की औसत और 181.90 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 211 रन बनाए थे. रिल रोसौव ने इस दौरान आईपीएल (IPL) क्रिकेट के 2024 के संस्करण में 1 अर्धशतकीय पारी खेली थी.

यह भी पढ़े: गंभीर के हेड कोच बनते ही ऋषभ पंत पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, श्रीलंका ODI सीरीज नहीं मिलेगा एक भी मैच में खेलने का मौका