IPL के शोर में PCB की किरकिरी, टीम के हेड कोच को महीनों से नहीं दी सैलरी

PCB: एक तरफ IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर देखने को मिल रहा है वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी इस समय पाकिस्तान सुपर लीग खेली जा रही है. जहां पर कुछ बड़े विदेशी खिलाड़ी भी खेल रहे है. इसी बीच एक दिग्गज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है जिसमें यह कहा गया है कि बोर्ड ने कई महीनों से टीम के हेड कोच को सैलरी ही नहीं दी है.

जेसन गिलेस्पी ने PCB पर लगाए गंभीर आरोप

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पिछले वर्ष PCB ने एक समय पाकिस्तान टीम के लिए व्हाइट बॉल और रेड बॉल के लिए अलग- अलग कोच नियुक्त किए थे. जिसके बाद रेड बॉल क्रिकेट में कोचिंग की जिम्मेदारी जेसन गिलेस्पी (Jason Gillispie) को मिली लेकिन हाल ही में जेसन गिलेस्पी ने PCB के साथब्रे उनके वित्तीय मामलों पर सार्वजनिक रूप से बात करते हुए कहा कि बोर्ड ने उनकी सैलरी का भुगतान नहीं किया है.

यह भी पढ़े: IPL 2025 के बीच T20 टूर्नामेंट के लिए टीम स्क्वाड का ऐलान! MI के स्टार प्लेयर को मिली कप्तानी

PCB ने भी जेसन गिलेस्पी के आरोपों पर दी प्रतिक्रिया

PCB के द्वारा जेसन गिलेस्पी (Jason Gillispie) के द्वारा किए गए दावों का खंडन किया गया है. PCB के प्रवक्ता ने कहा कि कोच ने बिना नोटिस पीरियड सर्व किए हुए अपनी जिम्मेदारी छोड़ी जो कॉन्ट्रैक्ट में दिए गए शर्तों के खिलाफ है और कोच को उसकी पूरी जानकारी थी. जिस कारण से उनके बकाया सैलरी को PCB के द्वारा प्रदान नहीं किया गया है.

यह भी पढ़े: IPL के बीच बोर्ड ने विदेशी दौरे के लिए किया टीम का ऐलान, इन 16 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Prem Kant Jha

मेरा नाम प्रेम कांत झा है. मैं पीछे 4 वर्षों से खेल पत्रकारिकता के फील्ड से जुड़ा हुआ है. मेरे द्वारा लिखे गए कुछ स्टोरी ने हाल के समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी सारा ट्रैफिक हासिल किया है. ऐसे में अब मैं icccricketschedule के साथ बतौर राइटर और कंटेंट मैनेजर अपने करियर को आगे बढ़ा रहा हूँ. अगर आप मुझसे कांटेक्ट करना चाहते है तो आप jhaa8954@gmail.com पर मेल पर सकते है.