Home क्रिकेट T20WC: राहुल-पंत से प्रतिस्पर्धा को लेकर पूछा सवाल, तो संजू ने दिया...

T20WC: राहुल-पंत से प्रतिस्पर्धा को लेकर पूछा सवाल, तो संजू ने दिया ऐसा जवाब कि हर भारतीय का हो जाएगा सीना चौड़ा

5753

T20WC 2022: टीम इंडिया इन दिनों क्रिकेट जगत पर राज कर रही है। भारतीय क्रिकेट को पिछले कुछ सालों में एक से एक जबरदस्त प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिले हैं। जिन्होंने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। जिसके कारण मैन इन ब्ल्यू के बीच प्रतिस्पर्धा का दौर भी काफी ज्यादा बढ़ गया है। टीम में जिस तरह से आईपीएल और घरेलू क्रिकेट के माध्यम से हुनरमंद खिलाड़ी सामने आ रहे हैं, उससे तो नेशनल टीम में किसी की भी जगह आसान नहीं कहीं जा सकती है।

SANJU SAMSON INDIA
SANJU SAMSON INDIA(Source_ABP News)

संजू सैमसन को नहीं मिल सकी टी20 विश्व कप में जगह

इसी बीच पिछले ही दिनों ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम का चयन किया गया। जिसमें 15 सदस्यीय मुख्य स्क्वॉड के अलावा 3 खिलाड़ियों को रिजर्व के रूप में चुना। लेकिन इनमें से केरल के प्रतिभा के धनी खिलाड़ी संजू सैमसन को मौका नहीं मिल सका।

पिछले कुछ सालों में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने हर मौके का फायदा उठाया है, ऐसे में फैंस को केएल राहुल या ऋषभ पंत के स्थान पर इस स्टार युवा खिलाड़ी को मौका मिलने की उम्मीद थी, लेकिन नहीं मिल सका। इसके बाद लगातार सोशल मीडिया पर संजू सैमसन को लेने की मांग तेज होती जा रही है।

राहुल-पंत से प्रतिस्पर्धा पर संजू ने कही दिल छू लेने वाली बात

टी20 विश्व कप में जगह नहीं मिलने पर संजू सैमसन निराश जरूर हुए हैं, लेकिन उन्होंने राहुल या पंत के साथ प्रतिस्पर्धा को लेकर सवाल पर ऐसा जवाब दिया है कि फैंस का दिल खुश कर लेगा। उन्होंने कहा कि वो पंत और राहुल के बारे में ऐसा सोचते हैं, तो वो अपने देश को नीचा दिखाएंगे।

भारतीय टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत के स्थान पर संजू ने खुद को लाने की मांग पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कहा कि, मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं पांच साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने में कामयाब था। उस समय, भारत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम थी, और आज भी भारत नंबर एक टीम है।”

संजू ने आगे कहा कि, टीम में काफी क्वालिटी है और नंबर वन टीम में जगह मिलना काफी मुश्किल है। लेकिन साथ ही, आपको अपने बारे में भी सोचना होगा और दिमाग का सही फ्रेम में होना जरूरी है। सकारात्मक सोचें।”

अपने साथियों से करूंगा प्रतिस्पर्धा तो अपने ही देश को दिखाउंगा नीचा

ऋषभ पंत और केएल राहुल के साथ प्रतिस्पर्धा की बात पर संजू ने दिल छू लेने वाला जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, इन दिनों मीडिया और सोशल मीडिया पर इस बात की बहुत चर्चा हो रही है कि संजू सैमसन को केएल राहुल की जगह लेनी चाहिए। संजू को ऋषभ पंत की जगह लेनी चाहिए। मेरी सोच बहुत स्पष्ट है। केएल और पंत दोनों अपनी टीम के लिए खेलते हैं। मैं अपने साथियों के साथ प्रतिस्पर्धा करूंगा, तो फिर मैं अपने देश को नीचा दिखा रहा हूं।”