NZ VS SL: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में पहुंचने के लिए दिलचस्प जंग के बीच टीम इंडिया को लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का टिकट मिल गया है। न्यूजीलैंड ने सोमवार को श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में एक बहुत ही रोचक मुकाबले में अंतिम गेंद पर पटखनी देने के साथ ही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली, तो वहीं कीवी टीम की जीत का सीधा फायदा भारत को पहुंची जिसने 2021 के बाद एक बार फिर से लगातार दूसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने का मौका मिल गया है।
न्यूजीलैंड की जीत ने भारत को पहुंचाया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेला गया। इस मैच में रोमांच अपने पूरे चरम पर रहा, जहां अंतिम गेंद पर मेजबान न्यूजीलैंड को जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी, वहीं केवल 2 ही विकेट हाथ में था, अंतिम गेंद पर बाय के रूप में एक रन बनने के साथ ही सांसे रोक देने वाले इस मैच में कीवी टीम ने 2 विकेट की रोमांचक जीत हासिल की।
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हराकर भारत का करवा दिया फायदा
आईसीसी के टूर्नामेंट्स में अब तक टीम इंडिया के लिए हमेशा ही विलेन की भूमिका निभाने वाली न्यूजीलैंड ने आखिरकार रोहित शर्मा एंड कंपनी को बड़ा गिफ्ट दिया है, उनकी श्रीलंका पर रोमांचक जीत ने भारतीय टीम को सीधे तौर पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का टिकट दे दिया है। अब भारत का आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 7 से 11 जून 2023 को इंग्लैंड के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा।
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैचट क्राइस्टचर्च में खेला गया, यहां पर टेस्ट क्रिकेट की रियल फाइट देखने को मिली, जहां अंतिम गेंद तक मैच किस पाले में जाएगा उसका अनुमान लगाना मुश्किल रहा, आखिर में मेजबान टीम ने केन विलियम्सन की जबरदस्त पारी से मैच को 2 विकेट से जीत लिया।
न्यूजीलैंड ने 285 रन के लक्ष्य को 2 विकेट रहते किया हासिल
श्रीलंका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की थी, जिन्होंने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 355 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके बाद न्यूजीलैंड को उन्होंने एक वक्त मुश्किल में डाल दिया था, जहां केवल 151 रन की ही आधी टीम आउट कर दी, और लेकिन डैरेल मिचेल के शतक और पुछल्ले बल्लेबाजों के बढ़िया प्रदर्शन के दम पर स्कोर 373 तक पहुंचाया। जिसके बाद श्रीलंका दूसरी पारी में 302 रन बनाने में कामयाब रही। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 285 रन का टारगेट दिया और आखिरी गेंद तक जीत के लिए जद्दोजेहद की, लेकिन कीवी टीम ने उनके सपनों को तोड़ दिया।