
WTC FINAL 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच खेला जा रहा है। जहां मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय टीम पर पूरी तरह से हावी दिख रही है। टीम इंडिया का टॉप-ऑर्डर इस मैच में पूरी तरह से ढह गया था, जहां रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली नाकाम रहे, लेकिन अजिंक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन कर भारत को शर्मनाक स्थिति होने से बचा लिया। लेकिन रहाणे की चोट ने फैंस को टेंशन में डाल दिया है।
अजिंक्य रहाणे को अंगुली में लगी चोट, टीम इंडिया टेंशन में
इंग्लैंड के द ओवल में खेले जा रहे खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रनों का स्कोर खड़ा करने के बाद भारत ने दूसरे दिन 151 रन पर ही अपने 5 विकेट खो दिए, जिससे फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन मैच के तीसरे दिन अजिंक्य रहाणे ने अपने पूरा अनुभव झोंक दिया। जो अपने शतक से तो चूक गए लेकिन यहां उन्होंने 89 रनों की अहम पारी खेली। रहाणे अपनी पारी के दौरान पैट कमिंस की गेंद पर अंगुली में चोट खा बैठे, जिससे उन्हें काफी दर्द में देखा गया।

रहाणे की चोट पर आया बड़ा अपटेड
अजिंक्य रहाणे ने जिस तरह से पहली पारी में प्रदर्शन किया, उसके बाद दूसरी पारी में उनकी अहमियत बढ़ जाती है, लेकिन उनकी चोट ने टीम मैनेजमेंट से लेकर फैंस को चिंता में डाल दिया है। अपनी चोट के बाद वो दूसरी पारी में फील्डिंग करते भी नहीं दिख रहे हैं। इसी बीच अजिंक्य रहाणे की चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जहां उन्होंने खुद अपनी चोट को लेकर बयान दिया है।
खुद रहाणे ने बताया, दर्द है-लेकिन खेलने को तैयार
मैच का तीसरा दिन खत्म होने के बाद खुद अजिंक्य रहाणे ने चोट को लेकर अपडेट दिया, जिसमें उन्होंने साफ किया कि चोट और दर्द जरूर है, लेकिन वो दूसरी पारी में खेलने की स्थिति में हैं। रहाणे ने कहा कि, “दर्द है, लेकिन मैनेज करने लायक है। मुझे नहीं लगता कि इससे मेरी बैटिंग में कोई फर्क पड़ेगा, जिस तरह से मैंने बल्लेबाज़ी की उससे खुश हूं। अच्छा दिना था. हम 320-330 तक स्कोर के लिए देख रहे थे, लेकिन ओवरआल अच्छा दिन था।”
पूरे लेख को पढ़ें
क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
पूरा लेख पढ़ें