CSK: टीम इंडिया (Team India) का इंग्लैंड दौरा ख़त्म हो गया है. टीम इंडिया ने इस सीरीज को ड्रा कराया है. भारतीय टीम इंग्लैंड में 18 सालों के बाद टेस्ट सीरीज ड्रा कराने में सफल हुई थी. टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट में 6 रनों से जीत दर्ज करके सीरीज बराबर की थी. इंग्लैंड दौरे के बाद अब कोच को बदल दिया गया है. बोर्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के विकेटकीपर बल्लेबाज को ये जिम्मेदारी सौंपी है. तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी जिसको कोच बनाया गया है.

[thumbnail]

साहा को बनाया गया बंगाल की अंडर 23 का कोच

आपको बता दें, कि चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी और टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को बंगाल की अंडर 23 टीम का हेड कोच बनाया गया है. साहा ने इसी साल की शुरुआत में ही प्रोफेशनल क्रिकेट को छोड़ दिया था. साहा ने पंजाब के खिलाफ इसी साल जनवरी में ईडन गार्डन्स में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. साहा मात्र 40 साल के है और इतनी कम उम्र में ही उन्होंने कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल ली है.

बंगाल के साथ लिया ट्रेनिंग सेसन में हिस्सा

साहा ने बंगाल की टीम के प्रैक्टिस सेसन में भाग लिया था और उन्होंने अपनी बहुमूल्य बातें युवाओ के साथ साझा की थी. कुछ ही समय में भारत में घरेलू क्रिकेट का सीजन भी शुरू हो जायेगा. साहा ने अपने पहले दिन के अनुभव को सोशल मीडिया साईट इंस्टाग्राम में साझा करते हुए लिखा था कि एक नए अध्याय में कदम रखते हुए… बंगाल अंडर-23 टीम के मुख्य कोच के रूप में अपनी यात्रा शुरू करने पर गर्व है। कोचिंग का मतलब सिर्फ़ निर्देश देना नहीं है। यह विश्वास पैदा करने, कौशल निखारने और एक ऐसी टीम बनाने के बारे में है जो एक-दूसरे के लिए खेले।”

2021 में हुए थे टेस्ट टीम से ड्रॉप

रिद्धिमान साहा ने भारत के लिए आखिरी बार साल 2021 में खेला था. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था. जिसके बाद से उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. साहा ने उसके बाद घरेलू क्रिकेट में खेलकर टीम इंडिया में वापसी की कोशिश की, लेकिन वो उसमें नाकाम रहे थे और उन्हें कभी दोबारा वापसी का मौका नहीं मिल सका. साहा ने भारतीय टीम को अपने ग्लव्स और बल्ले के दम पर काफी अच्छा योगदान दिया था.

ऐसा है साहा का अंतराष्ट्रीय करियर

वहीँ अगर साहा का करियर देखें, तो उनका करियर ठीक रहा है. साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैचों में 29.41 की औसत से 1353 रन बनाये है वहीँ उन्होंने टेस्ट में 92 कैच पकडे है और 12 स्टंपिंग की है. जबकि 9 वनडे मुकाबले में 13.66 की औसत से 41 रन बनाये है और इसी दौरान 17 कैच और 1 स्टम्पिंग की है.

Also Read: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का हुआ ऐलान, बोर्ड ने मैथिल ब्राह्मण को दिया डेब्यू का मौका