This player turned out to be the son of a Bahubali leader, bidding for him in crores is certain in the IPL auction

IPL: भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। क्योंकि क्रिकेट में नेम और फेम दोनों है, इसलिए ज्यादातर पैरेंट्स अपने बच्चों को क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। अभी तक तो क्रिकेट (Cricket) खेलने का क्रेज सिर्फ मिडलक्लास लोगों में ज्यादा था लेकिन अब नेता के बेटे भी क्रिकेट की तरफ रुख करने लगे है।

ऐसे ही एक बिहार के बाहुबली नेता के बेटे भी क्रिकेट खेल रहे है और उन्होंने अपने बल्ले से गेंदबाजों के छक्के छुड़ा रखे है। तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी जो अपनी बल्लेबाजी के दम पर अपना नाम बना रहा है न कि अपने पिता के चलते टीम में जगह बनाने में सफल हो रहा है और आईपीएल (IPL) ऑक्शन में काफी पैसा कमा सकता है।

पप्पू यादव के बेटे हैं सार्थक रंजन

आपको बता दें, कि ये खिलाई कोई और नहीं बल्कि बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) का बेटा सार्थक रंजन (Sarthak Ranjan) है। सार्थक रंजन इस समय दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi Premier League) में खेल रहे है। जहां पर उन्होंने अपने प्रदर्शन से गदर मचा रखा है। सार्थक डीपीएल 2025 (DPL 2025) में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स (North Delhi Strikers) की टीम का हिस्सा है।

जब उनका टीम में चयन हुआ था तब उनमें ऊपर काफी सवाल खड़े किए जा रहे थे क्योंकि वो एक नेता के बेटे है जिसके चलते उन्हें टीम में जगह दी गई है। हालांकि उन्होंने अपने प्रदर्शन के बलबूते सभी सवालों को खारिज कर दिया है।

सार्थक ने दिल्ली प्रीमियर लीग में बंद किया आलचकों का मुंह

सार्थक ने दिल्ली प्रीमियर लीग के इस सीजन में काफी शानदार बल्लेबाजी की है जिसका नतीजा है कि वो इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज है। सार्थक ने इस सीजन में अभी तक 4 मुकाबलों में 63 की औसत और 143 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 29 चौके और 9 छक्के लगाए है। सार्थक ने बाउंड्री के दम पर ही 170 रन बनाए है और अगर वो ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो वो आईपीएल में भी बिक सकते है।

IPL में मिल सकते है खरीददार

आईपीएल 2026 में कई टीमें है जिनको भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज की जरूरत है और सार्थक जैसा प्रदर्शन कर रहे है उनके ऊपर आईपीएल की कई टीमों की नजर बनी होगी, जिसके चलते वो ऑक्शन में अच्छे खासे दाम पर बिक सकते है।

Also Read: पंजाब किंग्स ने बदला अपनी फ्रेंचाइजी का कप्तान, अधेड़ उम्र के दिग्गज ऑलराउंडर को प्रीति जिंटा ने सौंपी कमान