There is mourning in the cricket world, Indian fans are shocked by the death of the legendary all-rounder

Cricket: आज जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और आजादी की गाथाएं गा रहा है तो ऐसे में भारतीय क्रिकेट को काफी बड़ा झटका लगा है। भारतीय फैंस के चहेते खिलाड़ियों में से एक इस ऑलराउंडर (Allrounder) की मौत की खबर ने सभी को झकझोर के रख दिया है।

भारतीय फैंस को इस खिलाड़ी की मौत ने काफी सदमा पहुंचाया है। तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी जिसकी मौत से भारतीय क्रिकेट (Cricket) काफी आहत हुआ है।

महाराष्ट्र के दिग्गज ऑलराउंडर निकोलस का हुआ निधन

आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि महाराष्ट की टीम से घरेलू क्रिया के खेलने वाले निकोलस सालड़ानहा (Nicholas Saldanha) है। निकोलस एक ऑलराउंडर खिलाड़ी थे जिन्होंने गेंद और बल्ले से घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

Also Read: 29 की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले स्टार प्लेयर को KKR ने बनाया कप्तान

लेकिन आज सुबह क्रिकेट का ये सितारा हमें छोड़कर चला गया। निकोलस का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। निकोलस काफी लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की टीम का प्रतिनिधत्व कर चुके थे।

महाराष्ट्र की टीम को जिताए है कई मैच

निकोलस का जन्म 23 जून को महाराष्ट्र के नासिक में हुआ था। उनके टैलेंट को देखते हुए उन्हें महाराष्ट्र की टीम में मौका दिया गया, जहां उनका शुरुआती दौर में प्रदर्शन काफी अच्छा था।

हालांकि निकोलस का बल्लेबाजी से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन गेंदबाजी में था। निकोलस ने अपने प्रदर्शन से महाराष्ट्र की टीम को कई मैच जिताने में मदद की थी, लेकिन वो कभी टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाए थे, जिसका मलाल उन्हें जिंदगी भर रहा था।

अच्छा रहा है घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन

वहीं अगर निकोलस का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन देखें, तो वो काफी शानदार रहा था। निकोलस ने 57 फर्स्ट क्लास मैचों में 30.83 की औसत से 2066 रन बनाए थे, जिस दौरान उन्होंने 1 शतक लगाया था और उनका सर्वाधिक स्कोर 142 रन था।

वहीं गेंदबाजी की बात की जाए, तो उन्होंने 22.48 की औसत से 138 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने 6 बार 5 विकेट से ज्यादा लिए थे।

Also Read: एशिया कप से ऋषभ पंत की छुट्टी, RCB को चैंपियन बनाने वाले स्टार खिलाड़ी को कोच गंभीर देंगे टीम में मौका