Delhi Capitals: आईपीएल 2025 (IPL 2025) समाप्त हो गया है. लेकिन अभी से ही सभी फ्रैंचाइज़ी अगले साल के लिए तैयारी में जुट गयी है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए आईपीएल 2025 दो हाफ वाला था. पहले हाफ में दिल्ली की टीम ने अपने लगभग सभी मुकाबले जीत लिए थे, लेकिन दूसरे हाल्फ में वो लगभग सभी मुकाबले हारकर प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. दिल्ली की टीम ने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. तो चलिए जानते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रैंचाइज़ी में किन खिलाड़ियों को जगह दी गयी है.

[thumbnail]

जेम्स विन्स को बनाया गया साउथर्न ब्रेव का कप्तान

आपको बता दें इंग्लैंड में द हंड्रेड शुरू होने वाला है. इस बार द हंड्रेड में कई आईपीएल फ्रैंचाइज़ी ने भी टीम ली है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने द हंड्रेड में फ्रैंचाइज़ी में हिस्सेदारी ली है. दिल्ली कैपिटल्स ने साउथर्न ब्रेव में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी ली है. जिसके लिए इस सीजन की शुरुआत पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज जेम्स विन्स को कप्तान बनाया है. जेम्स विन्स को आखिरी बार साल 2023 में इंग्लैंड की वनडे टीम में जगह दी गयी थी.

जिसके बाद से वो टीम से ड्रॉप चल रहे है. जेम्स विन्स उसके बाद से लीग क्रिकेट ही खेल रहे है. हालाँकि पिछले कुछ समय में उनकी फॉर्म ख़राब रही है.

लेजेंड्स लीग में भी हुए थे फ्लॉप

इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड की तरफ से लेजेंड्स लीग में मौका मिला था तो वो रिटायर्ड प्लेयर्स कुछ नहीं कर सके थे. इसके बाद भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उनके ऊपर भरोसा दिखाते हुए उन्हें कप्तान बनाया है. जेम्स विन्स की फॉर्म भले ही ख़राब है लेकिन वो दुनिया भर की टी20 लीग खेलते है और उसमें अच्छा प्रदर्शन भी करते है जिसकी वजह से उनके ऊपर भरोसा दिखाया गया है.

The Hundred” में अच्छा रहा है प्रदर्शन

जेम्स विन्स द हंड्रेड में भी काफी समय से खेल रहे है. उन्होंने हंड्रेड में अभी तक ठीक प्रदर्शन किया है. जेम्स विन्स ने हंड्रेड में 36 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 33.79 की औसत और 140.40 के स्ट्राइक रेट से 980 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 8 पचासे मारे है और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 90 रन है.

जेम्स विन्स की कप्तानी में ख़िताब जीतना चाहेगी साउथर्न ब्रेव

साउथर्न ब्रेव की टीम एक बार ख़िताब अपने नाम कर चुकी है. उन्होंने पहले ही सीजन में ये कारनामा किया था और उसके बाद पिछले साल वो फाइनल में पहुंचे थे लेकिन ओवल की टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस बार वो जेम्स विन्स की कप्तानी में ख़िताब अपने नाम करना चाहेंगे.

साउथर्न ब्रेव की टीम

जेम्स विंस (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, टाइमल मिल्स, क्रिस जॉर्डन, जेसन रॉय, लेउस डू प्लॉय, क्रेग ओवरटन, लॉरी इवांस, फिन एलन (ओवरसीज), डैनी ब्रिग्स, जेम्स कोल्स, माइकल ब्रेसवेल (ओवरसीज), रीस टॉपले, जॉर्डन थॉम्पसन, टोबी अल्बर्ट, हिल्टन कार्टराइट (ओवरसीज).

Also Read: https://hindi.icccricketschedule.com/cricket/news/kavya-maran-changed-the-captaincy-of-srh-handed-over-the-command-of-the-team-to-this-star-batsman-instead-of-cummins/