Australia Tour

Australia Tour: टीम इंडिया को अगले महीने ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लगभग दो महीने के करीब बिताएगी, जहां इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के दरमियान तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी।

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस दौरे की शुरुआत 21 सितंबर से होगी जहां पर पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी जबकि 8 नवंबर को टी20 के साथ दौरा समाप्त हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) में कब और कितने मैच खेले जाएंगे।

इंडिया अंडर 19 टीम भी करेगी Australia Tour

दरअसल अगले साल की शुरुआत में अंडर 19 वर्ल्ड कप होना है जिसकी तैयारी के लिए अंडर 19 टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरे में इंडिया अंडर 19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 (IND U19 vs AUS U19) के बीच वनडे और मल्टी डे फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी।

इस सीरीज में 3 वनडे और 2 मल्टी डे मैच खेले जाएंगे। इस दौरे की शुरुआत 21 सितंबर को वनडे मैच के साथ जाएगी और 26 सितंबर को आखिरी वनडे खेल जाएगा। वहीं 30 सितम्बर से मल्टी डे मैचों की शुरुआत होगी और दूसरा मैच 7 अक्टूबर से खेला जाएगा।

Date (From)Date (To)MatchVenue
1Sun21-Sep  One Day 1Norths
2Wed24-Sep  One Day 2Norths
3Fri26-Sep  One Day 3Norths
4Tue30-SepFri3-Oct Multi Day 1Norths
5Tue07-OctFri 10-OctMulti Day 2Mackay

आयुष म्हात्रे की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी टीम

बीसीसीआई (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने टीम की कमान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को सौंपी है। म्हात्रे ही पिछले कुछ समय से टीम की कमान संभाले हुए है। उनकी कप्तानी में टीम ने इंग्लैंड में वनडे सीरीज अपने नाम की थी जबकि मल्टी डे सीरीज ड्रॉ कराने में सफल हुई थी।

Australia Tour में व्हाइट बॉल सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

इंडिया अंडर टीम के बाद भारत की सीनियर टीम भी ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस दौरे में व्हाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। इस दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी। 19 अक्टूबर को पर्थ में पहला वनडे खेल जाएगा जबकि 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आखिरी मैच खेला जाएगा।

कब हैं वनडे सीरीज?

DateMatchVenue
Oct 191st ODIPerth Stadium, Perth
Oct 232nd ODIAdelaide Oval, Adelaide
Oct 253rd ODISydney Cricket Ground, Sydney

वहीं टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा से होगी और आखिरी टी20 मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को देखते हुए दोनों टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम है।

कब हैं टी20 सीरीज?

DateMatchVenue
Oct 291st T20IManuka Oval, Canberra
Oct 312nd T20IMelbourne Cricket Ground, Melbourne
Nov 23rd T20IBellerive Oval, Hobart
Nov 64th T20IBill Pippen Oval, Gold Coast
Nov 85th T20IThe Gabba, Brisbane

Also Read: बाहुबली नेता का बेटा निकला ये खिलाड़ी, IPL ऑक्शन में करोड़ों की बोली लगना तय