Team announced for South Africa ODI series, Kavya Maran's star player handed over the captaincy

South Africa ODI Series: आईपीएल (IPL) के आने के बाद से काफी चीजें बदली है। अब भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी टीम में जगह बनाने का सबसे अच्छा तरीका आईपीएल हो गया है। यहीं नहीं अब तो टीम में वापसी के साथ कप्तानी का भी एक खास पैमाना आईपीएल हो गया है।

जो इसमें अच्छा प्रदर्शन करता है वो अपनी टीम में जगह बना सकता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज (South Africa ODI Series) के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है और इस बार टीम की अगुवाई काव्या मारन (Kavya Maran) के स्टार बल्लेबाज को सौंपी गई है।

साउथ अफ्रीका करेगी सितंबर में इंग्लैंड का दौरा

दरअसल इंग्लैंड की टीम ने हाल ही में भारत के साथ लंबी टेस्ट सीरीज खेली है और अभी भी इंग्लैंड का समर खत्म नहीं हुआ है। साउथ अफ्रीका की टीम भी इंग्लैंड का दौरा करेगी। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच व्हाइट बॉल की सीरीज खेली जाएगी, जिसमें 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाने है।

Also Read: शोक में डूबा क्रिकेट जगत, वर्ल्ड कप जितवाने वाले दिग्गज की मौत से सदमें में देश

वनडे सीरीज की शुरुआत 2 सितंबर से होनी है जबकि टी20 सीरीज 10 सीरीज से खेली जाएगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड ने टीम का ऐलान कर दिया है।

South Africa ODI Series में ब्रुक संभालेंगे कप्तानी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हैरी ब्रुक (Harry Brook) ही टीम की कमान संभाल रहे होंगे। ब्रुक को हाल ही में कप्तान बनाया गया है जब चैंपियंस ट्रॉफी में नतीजे न आने के चलते जॉस बटलर (Jos Butler) ने कप्तानी छोड़ दी थी।

ब्रुक को कप्तानी संभालते हुए अभी थोड़ा समय ही हुआ है लेकिन उसमें ही उन्होंने काफी प्रभावित किया है। ब्रुक काव्य मारन की द हंड्रेड (The Hundred) में फ्रेंचाइजी नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) की भी कप्तानी कर रहे है और टीम का प्रदर्शन भी शुरुआती दौरे में अच्छा है।

22 वर्षीय सन्नी बेकर को भी मिला मौका

वहीं इंग्लैंड की टीम में 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी सन्नी बेकर को भी पहली बार टीम में जगह दी गई है। सन्नी पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है जिसका रिवॉर्ड उन्हें मेडन वनडे कॉल अप के रूप में मिला है।

वैसे भी इंग्लैंड की टीम अभी वनडे क्रिकेट में संघर्ष कर रही है और वो लगातार पिछले कुछ समय से बड़ी टीमों के साथ सीरीज जीतने में सफल नहीं हो रही है और न ही 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद आईसीसी टूर्नामेंट में कुछ खास प्रदर्शन कर पाई है, जिसके चलते अब नए खिलाड़ियों के ऊपर भरोसा दिखाया जा रहा है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे के लिए इंग्लैंड टीम:

हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ

Also Read: अगस्त महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम, बोर्ड ने किया शेड्यूल का ऐलान