Pakistan ODI: पाकिस्तान की टीम इस समय विदेशी दौरे पर है। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। जब से आईपीएल (IPL) आया है तब से खिलाड़ियों के चयन में अहम भूमिका निभाने लगा है। क्योंकि भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी आईपीएल (IPL) में अच्छा प्रदर्शन करके टीम में वापसी करते है।
हालांकि बोर्ड ने इस बार आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अनसोल्ड होने वाले खिलाड़ियों को भारी मात्रा में टीम में जगह दी है। तो चलिए जानते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ ओडीआई सीरीज (Pakistan ODI) के लिए किन खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है।
Pakistan ODI के लिए होप को बनाया गया कप्तान
आपको बता दें, कि वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान (WI vs PAK ODI) के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। शाई होप (Shai Hope) की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
वेस्टइंडीज की टीम पिछले कुछ समय से कोई भी सीरीज जीतने में नाकाम रही है। इस सीजन में ही वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज और अब पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज हारकर आ रही है। इसलिए उनका लक्ष्य इस बार पाकिस्तान के खिलाफ ओडीआई सीरीज जीतने का होगा।
जगह बरकरार रखने में सफल हुए 18 वर्षीय ज्वैल एंड्रू
18 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ज्वेल एंड्रू (Jewel Andrew) को भी वेस्टइंडीज की टीम में मौका दिया गया है। ज्वैल एंड्रू ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी जहां उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। ज्वैल एंड्रू ने छोटी मगर महत्वपूर्ण पारियां खेलते हुए अपने टैलेंट को दर्शाया था जिसके बाद उन्हें फ्यूचर का प्रॉस्पेक्ट के रूप में देखते हुए उन्हें टीम में जगह दी गई है।
रोमारियो शेफर्ड की वापसी
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) की भी टीम में वापसी हुई है। उनके आने से टीम और मजबूत होगी। शेफर्ड इस समय दुनिया भर की फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है, वो बल्ले से अपने दम से मैच जिताने का दम रखते है। हालांकि गेंदबाजी में उनको थोड़ा काम करने की जरूरत है ताकि वो एक बेहतर ऑलराउंडर बन सकें।
कब है सीरीज?
पहला वनडे: 8 अगस्त, त्रिनिदाद
दूसरा वनडे: 10 अगस्त, त्रिनिदाद
तीसरा वनडे: 12 अगस्त, त्रिनिदाद
वेस्टइंडीज टीम:
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जंगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड