Africa T20 Series: एक तरफ जहाँ इंडिया का इंग्लैंड दौरा ख़त्म हो गया है, तो वहीँ अब अफ्रीका की टीम के खिलाफ सीरीज शरू होने में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. अफ्रीका की टीम के खिलाफ वाइट बॉल की सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए सेलेक्टर्स ने टीम का ऐलान कर दिया है.

[thumbnail]

इस सीरीज के लिए टीम में 14 खिलाड़ियो को जगह दी गयी है जिसमें कुछ शादीशुदा तो कुछ अविवाहित खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. तो चलिए जानते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज (Africa T20 Series) में किन खिलाड़ियों को जगह दी गयी है.

ऑस्ट्रेलिया ने किया अफ्रीका के खिलाफ टीम का ऐलान

दरअसल साउथ अफ्रीका की टीम इस साल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच इस दौरे में वाइट बॉल की सीरीज खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज की शुरुआत 10 अगस्त से होनी है जबकि वनडे सीरीज 19 अगस्त से खेली जाएगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.

हेज़लवुड की हुई वापसी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में जोश हेज़लवुड की टीम में वापसी हुई है. हेज़लवुड को टेस्ट क्रिकेट को देखते हुए टी20 क्रिकेट से आराम दिया गया था लेकिन अगले साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी को देखते हुए हेज़लवुड की टीम में वापसी हुई है. हेज़लवुड के आने से ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी और मजबूत हुई है. हेज़लवुड ने आखिरी बहार पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी जिसके बाद से वो एक साल से ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम से बाहर चल रहे थे.

हेड की वापसी, तो मैकगर्क की छुट्टी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए ट्रेविस हेड की भी टीम में जगह दी गयी है. हेड ने भी पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ सितम्बर में सीरीज खेली थी. उसके बाद से उन्हें भी टी20 टीम से आराम दिया गया था. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने कई ओपनिंग जोड़ी आजमाई थी जिनमे से कोई भी ज्यादा सफल नहीं हुई थी, इस वजह से भी हेड की टीम में वापसी हो रही है.

युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क को टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. फ्रेजर मैकगर्क ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ जो भी मौके मिले उन्हें जाया किया था, जिसके चलते उन्हें पहले प्लेइंग इलेवन से और उसके बाद अब टीम से बाहर कर दिया गया है.

इन अविवाहित खिलाड़ियों को मिला मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स ने इन अविवाहित खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. टिम डेविड, नाथन एलिस, कैम ग्रीन, मैट कुहनेमन, मिशेल ओवेन, जोश इंग्लिस वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी है जिनकी शादी नहीं हुई है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम

मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैट कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा

Also Read: https://hindi.icccricketschedule.com/cricket/%e0%a4%8f%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%aa-2025/team-india-came-forward-for-asia-cup-2025-hardik-pandya-was-made-captain/