Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर चला आ रहा सस्पेंस अब ख़त्म हो चुका है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) की बैठक में एशिया कप की तारीखों और वेन्यू का भी ऐलान कर दिया गया है. इस बार एशिया कप यूएई में खेला जायेगा.
एशिया कप के होस्टिंग राइट्स इस बार भारत (India) के पास थे लेकिन दोनों देश के बीच संबंधों को देखते हुए भारत में मैच होना मुश्किल था जिसके चलते यूएई (UAE) में एशिया कप खेला जायेगा. एशिया कप के लिए भारतीय टीम की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। एशिया कप के लिए टीम इंडिया भी सामने आ गयी है. तो चलिए जानते हैं कि एशिया कप (Asia Cup) में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
सूर्या की कप्तानी में एशिया कप का ख़िताब डिफेंड करना चाहेगी टीम इंडिया
एशिया कप में इस बार टीम इंडिया (Team India) अपने ख़िताब को बचाना चाहेगी. जिसके लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है. एशिया कप में इस बार सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम इंडिया की कमान संभाल सकते है. सूर्या टी20 के कप्तान है और इस बार एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है.
Also Read: बोर्ड ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, इन 2 स्टार खिलाड़ी को पहली बार किया गया शामिल
क्योंकि साल 2016 में निर्णय लिया गया था कि अगले साल जिस फॉर्मेट में वर्ल्ड कप खेला जायेगा उसी फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन होगा. सूर्यकुमार यादव ने जब से टीम इंडिया की कमान संभाली है तब से भारतीय टीम एक भी सीरीज नहीं हारी है. अब सूर्या की निगाह सीरीज जीत के बाद एशिया कप जीतने पर है.
क्रुणाल पांड्या कर सकते है Asia Cup 2025 में वापसी
एशिया कप में क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की वापसी हो सकती है. क्रुणाल ने इस बार आईपीएल 2025 (IPL 2025) में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों के साथ अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था जिसके चलते उन्हें मौका दिया जा सकता है. क्रुणाल पांड्या के प्रदर्शन की वजह से ही आरसीबी पहला ख़िताब लेने में सफल हुई थी. क्रुणाल टीम में जडेजा (Ravindra Jadeja) की कमी को पूरा कर सकते है. क्रुणाल ने आखिरी बार साल 2021 में भारत के लिए खेला था.
एशिया कप के लिए भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, (विकेटकीपर) अभिषेक वर्मा, रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, क्रुणाल पांड्या, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज
Also Read: यौन उत्पीड़न के आरोप में पाकिस्तानी खिलाड़ी हुआ गिरफ्तार, बोर्ड ने किया निलंबित