Punjab Kings: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब की टीम को बैंगलोर में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 6 रनों से हराकर अपना पहला खिताब जीता था। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में पंजाब किंग्स को अपने फाइनल की इतिहास की दूसरी हार का सामना करना पड़ा था।
आईपीएल 2026 से पहले पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने टीम का कप्तान बदल दिया है। उन्होंने श्रेयस अय्यर की जगह पर इस साउथ अफ्रीका के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया है। तो चलिए जानते है कि कौन है वो खिलाड़ी जिसे प्रीति जिंटा की अगुवाई वाली फ्रेंचाइजी का कप्तान घोषित किया गया है।
सेंट लूसिया किंग्स ने डेविड वीजे को बनाया कैप्टन
आपको बता दें, कि टी20 क्रिकेट का सीजन शुरू होने वाला है। वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2025) की शुरुआत 15 अगस्त से होनी है और उसके पहले ही प्रीति जिंटा की फ्रेंचाइजी सेंट लूसिया किंग्स के कप्तान को बदल दिया है। इस बार सेंट लूसिया किंग्स की कप्तानी साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में नामीबिया की टीम से खेलने वाले डेविड वीजे को कप्तान बनाया गया है।
डेविड वीजे पहले भी दुनिया भर की अन्य टी20 लीग में कप्तानी कर चुके है और उसमें टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है, जिसकी वजह से उनके ऊपर भरोसा करके कप्तानी दी गई है। सेंट लूसिया किंग्स के कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis) चोटिल है जिसकी वजह से टीम को कप्तान बदलना पड़ा है।
फाफ के चोटिल होने की वजह से लिया गया फैसला
डुप्लेसिस इसी साल अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के दौरान चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से वो द हंड्रेड (The Hundred) में भी भाग नहीं ले पाए और अब सीपीएल (CPL) में भी वो नहीं खेल रहे है जिसके चलते टीम को कप्तान बदलना पड़ा है। फाफ को कप्तानी में सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) ने पिछली बार सीपीएल का खिताब जीता था। इस बार भले ही फाफ डुप्लेसिस टीम के साथ नहीं है लेकिन उनकी टीम अभी भी मजबूत है और उनकी गैरहाजिरी में अपना खिताब डिफेंड करना चाहेगी।
शानदार है वीजे का प्रदर्शन
वहीं अगर डेविड वीजे (David Wiese) का प्रदर्शन देखें, तो टी20 में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। वीजे को टी20 में 400 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 144 के स्ट्राइक रेट से 4472 रन बनाए है जबकि गेंदबाजी में इस दौरान उन्होंने 8.20 की इकोनॉमी से 427 विकेट लिए है।
Also Read: काव्या मारन ने बदला SRH का कप्तान, कमिंस के बजाए इस स्टार बैटर को सौंपी टीम की कमान