Pakistani player: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम आये दिनों किसी न किसी ख़राब मुद्दे के कारण चर्चा में बनी ही रहती है. पाकिस्तानी बोर्ड के ऑफिसियल हो या फिर खिलाड़ी हो उनका विवादों से गहरा नाता है.
हालाँकि पहले वो विवादित बयान देकर फंसते थे या फील्ड में अपनी घटिया हरकतों की वजह से शर्मिंदा होते थे लेकिन इस बार तो इस पाकिस्तानी खिलाड़ी (Pakistani player) ने शर्मिंदगी की सभी हदें पार कर दी है. ये पाकिस्तानी खिलाड़ी यौन उत्पीड़न (Sexual Harrasement) के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है और इसे बोर्ड ने निलंबित भी कर दिया है. तो चलिए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
यौन उत्पीड़न केस में गिरफ़्तार हुए Pakistani player हैदर अली
दरअसल पाकिस्तान शाहींस की टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे (England Tour) पर गयी हुई थी जहाँ पर शाहींस टीम की अगुवाई पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हैदर अली (Haider Ali) कर रहे थे. इसी दौरे के बीच में हैदर अली के ऊपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है जिसके बाद उन्हें 3 अगस्त को ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हालाँकि उन्हें अभी जमानत पर रिहा कर दिया गया है.
पीसीबी ने जांच चलने तक किया निलंबित
आपको बता दें, कि ये वाकया तब का है जब शाहींस (Shaheens) की टीम बेकेन्हेम में वनडे मैच खेल रही थी और हैदर अली टीम की कप्तानी कर रहे थे. तब पुलिस ने उनको मैच के बाद गिरफ़्तार कर लिया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें जांच पूरी नहीं हो जाने तक निलंबित कर दिया है.
पीसीबी (PCB) ने बयान जारी करके कहा कि उन्होंने हैदर अली (Haider Ali) को भले ही निलंबित किया है लेकिन वो उनकी कानूनी मदद करते रहेंगे और उनका ये निलंबन तब तक जारी रहेगा जब तक ये केस चलेगा. हालाँकि हैदर अली का इस मामले में अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.
बाबर से तुलना से लेकर जेल की सलाखों तक तय किया सफर
आपको बता दें, कि हैदर अली को एक समय पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) का अगला बड़ा खिलाड़ी माना जा रहा था जिसके चलते उन्हें जल्दी डेब्यू करने का मौका मिल गया था लेकिन अच्छा प्रदर्शन न होने की वजह से उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. हैदर की तुलना बाबर आज़म (Babar Azam) से की जाती थी लेकिन आज वो अपनी राह भटक चुके है.
Also Read: 2019 में संन्यास लेने के बाद वापसी, क्रिकेट में फिर से वापसी करने को तैयार ये दिग्गज खिलाड़ी