KKR

KKR: टीम इंडिया (Team India) को कुछ समय के बाद एशिया कप में हिस्सा लेना है, जिसके लिए टीम इंडिया तैयारी में लगी हुई है. टीम इंडिया एशिया कप (Asia Cup) की डिफेंडिंग चैंपियन है और उनका लक्ष्य ख़िताब जीतने पर है.

हालाँकि एशिया कप के पहले एक और टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसके लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के चहेते खिलाड़ी को केकेआर (KKR) फ्रैंचाइज़ी ने कप्तानी सौंपी गयी है.

CPL 2025 में निकोलस पूरन को KKR फ्रैंचाइज़ी ने बनाया कप्तान

आपको बता दें, कि 15 अगस्त से वेस्टइंडीज में घरेलू टी20 लीग कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2025) की शुरुआत होनी है. जिसके लिए सभी फ्रैंचाइज़ी काफी जी तोड़ मेहनत कर रही है. ऐसे में इस टूर्नामेंट के लिए शाहरुख़ खान की टीम त्रिनिबागो नाईट राइडर्स (Trinibago Knight Riders) ने अपने कप्तान को बदल दिया है.

त्रिनिबागो नाईट राइडर्स (Trinibago Knight Riders) ने दिग्गज वेस्टइंडीज ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को कप्तानी से हटाकर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से हाल ही में संन्यास लेने वाले खिलाड़ी निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को कप्तान बनाया है. पूरन पिछले कुछ सालों से त्रिनिबागो नाईट राइडर्स में बतौर खिलाड़ी के रूप में खेल रहे थे लेकिन अब उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी दे दी गयी है.

ख़िताब जीतने के लिए KKR फ्रैंचाइज़ी ने किया कप्तानी में बदलाव

त्रिनिबागो नाईट राइडर्स सितारों से भरी हुई टीम है लेकिन उसके बाद भी वो पिछले 4 सालों से ख़िताब जीतने के लिए तरस रहे थे. जिसके चलते पोलार्ड से कप्तानी वापस ले गयी है. हालाँकि पोलार्ड बतौर खिलाड़ी टीम के साथ जुड़े रहेंगे.

Also Read: बाहुबली नेता का बेटा निकला ये खिलाड़ी, IPL ऑक्शन में करोड़ों की बोली लगना तय

पोलार्ड ने साल 2019 में टीम की कप्तानी संभाली थी जब ड्वेन ब्रावो ने कप्तानी छोड़ दी थी और उसके बाद अगले साल ही टीम ख़िताब जीतने में सफल हो गयी थी. लेकिन पिछले कुछ सालों से टीम ने प्लेऑफ में तो जगह बनाई थी लेकिन ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हो रही थी.

भविष्य को देखते हुए लिया गया फैसला

पूरन के कप्तान बनने से टीम के पास एक युवा कप्तान भी होगा जो कि बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाने में मदद करेगा. पूरन (Nicholas Pooran) को भविष्य के मद्देनजर भी कप्तान बनाया गया है. क्योंकि ये एक एजिंग टीम है इसलिए वो अपनी टीम भी तैयार कर सकें.

पूरन के साथ साथ इस टीम में वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी किरोन पोलार्ड, सुनील नरेन, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से पिछले महीने संन्यास लेने वाले आंद्रे रसेल जैसे महान खिलाड़ी शामिल है.

पूरन, पोलार्ड, और ब्रावो की तिकड़ी जिताना चाहेगी ट्रॉफी

त्रिनिबागो नाईट राइडर्स को इस सीजन अपने अभियान की शुरुआत सेंत किट्स एन्ड नेविस पैट्रिओट्स (TKR vs St. Kitts &Navis Ptriots) के खिलाफ वार्नर पार्क में 17 अगस्त को भिड़ना है. वहीँ त्रिनिबागो नाईट राइडर्स के पूर्व कप्तान ड्वेन ब्रावो इस बार टीम के हेड कोच के रूप में जुड़े है. उन्होंने फिल सिम्मोंस को रिप्लेस किया है, जो कि अब बांग्लादेश के हेड कोच बन गए है. ब्रावो, पोलार्ड और पूरन (Nicholas Pooran) की तिकड़ी टीम को पांचवा ख़िताब जिताना चाहेगी.

Also Read: गिल (कप्तान), अक्षर (उपकप्तान), रोहित, कोहली, जडेजा… ऑस्ट्रेलिया ODI के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने