CSK

CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल (IPL) की सबसे सफल टीम में से एक है। चेन्नई की टीम आईपीएल में 5 बार खिताब जीत चुकी हैऔर इस टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी खेल चुके हैं जिन्होंने चेन्नई को खिताब जिताने में मदद की है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) की टीम पिछले एक दशक से ट्रॉफी नहीं जीती है, जिसके लिए उन्होंने कोच, कप्तान, खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ सब बदल कर देख लिया है, लेकिन कुछ भी काम नहीं कर रहा है। जिसके चलते अब उन्होंने चेन्नई के दिग्गज खिलाड़ी को अपनी टीम में जोड़ा है और उन्हें ये जिम्मेदारी दी है ताकि खिताब जीता जा सकें।

बतौर मेंटर नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स से जुड़े बेन स्टोक्स

दरअसल इंग्लैंड की घरेलू लीग द हंड्रेड (The Hundred) की शुरुआत हो चुकी है और इस बार आईपीएल की कई टीमों ने इसमें फ्रेंचाइजी में हिस्सेदारी ली है। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) ने भी फ्रेंचाइजी ली है। उन्होंने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी ली है।

Also Read: 2019 में संन्यास लेने के बाद वापसी, क्रिकेट में फिर से वापसी करने को तैयार ये दिग्गज खिलाड़ी

नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को अपने साथ जोड़ा है। नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने स्टोक्स को बतौर मेंटर टीम के साथ जोड़ा है। दरअसल, स्टोक्स चोट की वजह से इस साल द हंड्रेड में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, जिसको देखते हुए वो बतौर मेंटर टीम के साथ जुड़ेंगे।

स्टोक्स चोट के चलते नहीं खेल पाएंगे The Hundred

बेन स्टोक्स इंडिया के खिलाफ सीरीज के चौथे मैच में चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से वो आखिरी मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे। स्टोक्स हैमस्ट्रिंग और कंधे की चोट की वजह से द हंड्रेड में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। स्टोक्स ने हैमस्ट्रिंग और बैक इंजरी के चलते पूरी टेस्ट सीरीज खेली थी लेकिन कंधे की चोट के चलते उनका खेलना मुश्किल हो गया।

इंडिया टेस्ट सीरीज में किया था शानदार प्रदर्शन

बेन स्टोक्स ने इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। स्टोक्स ने खेले 4 मैचों में 2 बार मैन ऑफ द मैच बने थे। स्टोक्स ने इस सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों से मैच पलटे थे और उनका नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के साथ बतौर मेंटर जुड़ना काफी फायदेमंद होगा। वो हेड कोच एंड्रू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) की मदद करेंगे।

Also Read: 16 सितम्बर से होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, मात्र 14.40 की औसत से खेलने वाला खिलाड़ी बना कप्तान