SRH: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने पिछले दो सालों में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की कप्तानी में काफी एंटेरटेनिंग क्रिकेट खेली है. जिसके चलते वो एक बार फाइनल में पहुँचने में सफल रही थी जबकि ये सीजन हैदराबाद की टीम के लिए भुलाने लायक थे.
हैदराबाद की टीम इस सीजन मात्र 6 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर 6 पर रही थी. जिसके बाद हैदराबाद की टीम मालिक काव्या मारन ने हैदराबाद की फ्रैंचाइज़ी की कमान कमिंस नहीं बल्कि इस स्टार खिलाड़ी को सौंपी है. तो चलिए जानते हैं कि अब कौन खिलाड़ी हैदराबाद की टीम की कमान सम्भलते हुए दिखेगा.
द हंड्रेड में नॉर्थेर्न सुपरचार्जेर्स की कमान संभालेंगे हैरी ब्रूक
आपको बता दें, कि इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में हैदराबाद ने भी अपनी फ्रैंचाइज़ी ली है. काव्य मारन ने नॉर्थेर्न सुपरचार्जेर्स (Northern Superchargers) टीम में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी ले ली है जिसके बाद उन्होंने इस सीजन के लिए अपनी टीम के कप्तान का भी ऐलान कर दिया है.
नॉर्थेर्न सुपरचार्जेर्स की टीम ने इंग्लैंड के वाइट बॉल कप्तान और युवा खिलाड़ी हैरी ब्रुक (Harry Brook) को कप्तान बनाया है. ब्रूक इसके पहले भी हैदराबाद की टीम से खेल चुके है, लेकिन तब उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. वो सिर्फ पूरे सीजन में सिर्फ 1 शतक लगाने में सफल हुए थे.
शानदार फॉर्म में है ब्रुक
हालाँकि उसके बाद से हैरी ब्रुक ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है. हैरी ब्रुक भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भी काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे है जिसकी वजह से उनके ऊपर काव्य मारन ने दांव खेला है. नॉर्थेर्न सुपरचार्जेर्स की टीम का द हंड्रेड में प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है लेकिन लीडरशिप में चेंज के साथ अब प्रदर्शन में भी बदलाव की उम्मीद की जा सकती है.
ऐसा रहा है SRH के लिए हैरी ब्रुक का प्रदर्शन
हैरी ब्रुक ने हैदराबाद की टीम के लिए साल 2022 में हिस्सा लिया था. ब्रूक ने 11 मैचों में 21.11 की औसत और 123.37 के स्ट्राइक रेट से 190 रन बनाये है. जिसमें एक शतक भी शामिल है.
मिलर और सैंटनर भी है टीम का हिस्सा
नॉर्थेर्न सुपरचार्जेर्स की टीम इस साल काफी बैलेंस दिख रही है. टीम के पास ताबड़तोड़ बल्लेबाज है जो अपने दम पर मैच पलट सकते है और उसके साथ ही टीम के पास शानदार गेंदबाज भी है. टीम में विदेशी खिलाड़ियों के रूप में साउथ अफ्रीका के दिग्गज फिनिशर बल्लेबाज डेविड मिलर है और उनके साथ में न्यूज़ीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर मौजूद है.
नॉर्थेर्न सुपरचार्जेर्स की टीम
हैरी ब्रुक (कप्तान), आदिल राशिद, डेविड मिलर (विदेशी), मिशेल सैंटनर (विदेशी), ब्रायडन कार्से, मैथ्यू पॉट्स, बेन ड्वार्शुइस (विदेशी), ग्राहम क्लार्क, पैट ब्राउन, टॉम लॉज़, ज़ैक क्रॉली, डैन लॉरेंस, माइकल पेपर, डेविड मालन, जेम्स फुलर, रॉकी फ्लिंटॉफ।