Team India: टीम इंडिया (Team India) को एशिया कप (Asia Cup) के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा (Australia Tour) करना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम व्हाइट बॉल की सीरीज खेलेगी। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के दरमियान 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।
ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाली है क्योंकि इस सीरीज में काफी उथल पुथल देखने को मिल सकती है। टेस्ट के बाद अब वनडे में भी टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल संभालते हुए दिख सकते है। तो चलिए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टीम किस प्रकार से दिख सकती है।
शुभमन गिल बन सकते है Team India के नए वनडे कप्तान
कहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया दौरा जब भी आता है तो कई नए चुनौतियां साथ में लाता है। ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराना तो कठिन होता ही है और साथ में खराब प्रदर्शन करने वाले का करियर भी समाप्त हो जाता है जबकि अच्छा प्रदर्शन करने वाले को सिर आंखों पर बिठा दिया जाता है। टीम इंडिया इस शाम ट्रांजिशन के दौर से गुजर रही है और अब टेस्ट के बाद वनडे में भी ट्रांजिशन देखने को मिल सकता है।
मीडिया खबरों की मानें, तो अब टेस्ट के बाद वनडे क्रिकेट में भी शुभमन गिल (Shubman Gill) के सिर पर कप्तानी का सेहरा सजाया जा सकता है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन किया था और लगातार दूसरी बार सीरीज ड्रॉ कराने में सफल हुई थी।
Also Read: IPL 2026: CSK के पीछे हटने के बाद संजू सैमसन को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई उनको भविष्य के कप्तान के रूप में देख रही है जिसके चलते उन्हें वर्ल्ड कप 2027 के लिए अपनी टीम तैयार करने का अभी से मौका दिया जा सकता है। शुभमन गिल अभी काफी यांग है और वो लंबे समय तक टीम की कमान भी संभाल सकते है।
रोहित शर्मा से ली जा सकती है कप्तानी
वर्ल्ड कप को अब सिर्फ 2 साल का समय रह गया है इसलिए बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फिटनेस और उम्र को देखते हुए ये नतीजा ले सकती है कि अब उनकी जगह शुभमन गिल को कमान संभालने का समय आ गया है। हालांकि रोहित की टीम में जगह अभी बनी रह सकती है और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद उनकी जगह पर भी निर्णय लिया जा जाएगा।
अक्षर पटेल को बनाया जा सकता है उपकप्तान
वहीं टी20 के बाद अब अक्षर पटेल को वनडे में भी उपकप्तान बनाया जा सकता है। अक्षर पटेल (Akshar Patel) को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उपकप्तान बनाया गया था और एशिया कप में भी उनके उपकप्तान बने रहने की खबरें आ रही है। टीम इंडिया के पास अभी उपकप्तानी के ज्यादा विकल्प नहीं है इसलिए अक्षर पटेल के ऊपर ही भरोसा दिखाया जा सकता है।
अक्षर पटेल के बीते कुछ समय के प्रदर्शन को देखते हुए ये निर्णय लिया जा सकता है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम में मौजूद है लेकिन सेलेक्टर्स उनको लीडरशिप रोल नहीं देना चाहते है जिसके चलते अक्षर पटेल ही बेस्ट ऑप्शन हो सकते है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, मोहम्मद सिराज।
डिस्क्लेमर– ये लेखक की निजी राय है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टीम कुछ इस प्रकार से दिख सकती है।
Also Read: 40 दिनों में 2 बार ऑस्ट्रेलिया दौरा करेगी टीम इंडिया, खेले जाएंगे कुल 11 मुकाबले