Head Coach

Head Coach: एशिया कप (Asia Cup) को शुरू होने में कुछ ही समय बाकी है। एशिया कप के लिए भारतीय टीम पूरे जोशों ख़रोश से तैयारी में जुटी हुई है। एशिया कप के पहले बोर्ड ने टीम मैनेजमेंट में बदलाव किया है और उन्होंने हेड कोच बदल दिया है। बोर्ड ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू न करने वाले खिलाड़ी को ये हेड कोच (Head Coach) की जिम्मेदारी सौंपी है।

किरण पवार को बनाया गया वेस्ट जोन का Head Coach

आपको बता दें, कि भारत का घरेलू सीजन चालू होने वाला है। दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) की शुरुआत 28 अगस्त से होने वाली है और 11 सितंबर को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाना है। बीसीसीआई (BCCI) ने इस बार घरेलू क्रिकेट के लिए टीम इंडिया (Team India) के रेगुलर सदस्यों को भी टीम में जगह दी है। वेस्ट जोन (West Zone) ने दिलीप ट्रॉफी के लिए सपोर्ट स्टाफ का ऐलान कर दिया है।

Also Read: एशिया कप से पहले टीम का हुआ ऐलान, आयुष म्हात्रे को बोर्ड ने सौंपी कमान

वेस्ट जोन के हेड कोच की जिम्मेदारी मुंबई के ही बल्लेबाज किरण पवार (Kiran Powar) को दी गई है। किरण पवार ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधत्व किया है। उनका घरेलू क्रिकेट में भी रिकॉर्ड ठीक था लेकिन कभी वो भारतीय टीम के लिए मैच नहीं खेल पाए थे। क्योंकि उस समय टीम इंडिया में दुनिया के बड़े बड़े दिग्गज खेल रहे थे।

ठीक रहा है किरण का घरेलू क्रिकेट में आंकड़े

वहीं अगर किरण पवार के घरेलू क्रिकेट में आंकड़े देखें, तो वो ठीक ठाक है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 39 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 42 की औसत से 2562 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 14 अर्धशतक लगाए है। वहीं फर्स्ट क्लास में भी उनके आंकड़े अच्छे थे। किरण ने लिस्ट ए में 32 मैचों में 35 की औसत से 867 रन बनाए है। जिसमें उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए है।

वेस्ट जोन की कोचिंग स्टाफ

मुख्य कोच: किरण पोवार, सहायक कोच: पल्लव वोरा, फिजियो: डॉ. जयदेव पंड्या, एस एंड सी कोच: महेश पाटिल, विश्लेषक: प्रदीपसिंह चंपावत और मस्सेर: आकाश चौधरी।

प्रबंधक: दत्ता मिथबावकर.

वेस्ट जोन की टीम

शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मंद्रसिंह जडेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला।

(स्टैंडबाय: महेश पिठिया, शिवालिक शमा, मुकेश चौधरी, सिद्धार्थ देसाई, चिंतन गाजा, उर्विल पटेल, मुशीर खान)

दिलीप ट्रॉफी का शेड्यूल

क्वार्टरफ़ाइनल 1: 28-31 अगस्त, 2025: उत्तर क्षेत्र बनाम पूर्व क्षेत्र

क्वार्टरफ़ाइनल 2: 28-31 अगस्त, 2025: मध्य क्षेत्र बनाम उत्तर-पूर्व क्षेत्र

सेमीफ़ाइनल 1: 4-7 सितंबर, 2025: दक्षिण क्षेत्र बनाम विजेता क्वार्टर फ़ाइनल 1

सेमीफ़ाइनल 2: 4-7 सितंबर, 2025: उत्तर क्षेत्र बनाम विजेता क्वार्टर फ़ाइनल 2

फ़ाइनल: 11-15 सितंबर, 2025: विजेता क्वार्टर फ़ाइनल 1 बनाम विजेता क्वार्टर फ़ाइनल 2

Also Read: सितंबर में इंग्लैंड दौरे पर टीम, काव्या मारन से खास रिश्ता रखने वाले स्टार खिलाड़ियों को सौंपी जाएगी कमान