Asia Cup: टीम इंडिया (Team India) सितंबर में शुरू होने वाले एशिया कप की तैयारी में लगी हुई है। एशिया कप (Asia Cup) के पहले खिलाड़ियों के फिटनेस टेस्ट भी हो चुके है और 19 अगस्त को टीम का ऐलान भी कर दिया जाएगा।
हालांकि टीम का ऐलान हो पाता उसके पहले ही इस देश के सिलेक्टर ने अपने पद से इस्तीफा (Selector Resign) देकर टीम को संकट में डाल दिया है। तो चलिए जानते हैं कौन है वो सेलेक्टर जिसके इस्तीफे से संकट खड़ा हो गया है।
न्यूजीलैंड सेलेक्टर सैम वेल्स ने दिया इस्तीफा
आपको बता दें, कि ये कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के सेलेक्टर सैम वेल्स (Sam Wells) है। सैम वेल्स ने निजी कारणों के चलते सेलेक्टर के पद से इस्तीफा (Selector Resign) दिया है। वो पिछले दो सालों से इस भूमिका में थे और उनके कार्यकाल के दौरान न्यूजीलैंड की टीम ट्रांजिशन के दौर से गुजर रही थी। उनके सेलेक्टर रहते ही न्यूजीलैंड के पूर्व कोच गैरी स्टेड (Garry Stead) ने भी कोच का पद छोड़ दिया था।
Also Read: 29 की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले स्टार प्लेयर को KKR ने बनाया कप्तान
गैरी स्टेड भी लंबे समय तक टीम के हेड कोच थे और उसी दौरान न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम सऊदी (Tim Southee) ने भी सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। हालांकि उनके कार्यकाल में कई चीजें न्यूजीलैंड के लिए बहुत शानदार भी हुई जो इतिहास में अमर हो गई है।
न्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट में किया क्लीनस्वीप
न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार भारत को भारत में हराया था। यहीं नहीं वो पहली टीम भी बन गई थी जिसने 12 सालों में पहली बार घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया को धूल चटाई हो। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने पहली बार टीम इंडिया को उन्हीं के घर में क्लीनस्वीप किया था। ये कारनामा दोहराना किसी भी टीम के लिए बहुत मुश्किल है।
Selector Resign: न्यूजीलैंड का सेलेक्टर बनना गर्व की बात
साईं वेल्स ने न्यूजीलैंड के सेलेक्टर पद से हेने के बाद कहा, “पिछले दो वर्षों से ब्लैक कैप्स (न्यूजीलैंड) के लिए सेलेक्टर के रूप में काम करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान रहा है।” मुझे टीम का हिस्सा बनने का मौका देने के लिए उन्होंने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट (NZC) का भी आभार व्यक्त किया। “न्यूज़ीलैंड के समर्पित कोचों, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और प्रतिबद्ध सहयोगी स्टाफ़ के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है।”