Retire

Retirment: क्रिकेट में संन्यास (Retirment) के बाद वापसी करना अब तो आम सी बात हो गयी है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी कई बार अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर फिर से वापसी कर चुके है. हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने भी टेस्ट से वापसी करते हुए एशेज सीरीज (Ashes) में हिस्सा लिया था. अब एक और खिलाड़ी फिर से वापसी करने वाला है. इस खिलाड़ी ने आखिरी बार साल 2018 में अपनी टीम के लिए खेला था और उसके बाद क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था और अब एक बार फिर से टीम में वापसी करने वाले है.

ज़िम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ग्रेम क्रीमर ने की वापसी

आपको बता दें कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ज़िम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ग्रेम क्रीमर (Graeme Creemer) है. ग्रेम क्रीमर ने साल 2018 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लिया था जिसके बाद अब वो फिर से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना चाहते है. जिसके लिए उन्होंने तैयारी करना शुरू कर दी है. क्रीमर ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट में भी वापसी कर दी है. ज़िम्बाब्वे की टीम पिछले कुछ समय से लगातार संघर्ष कर रही है और लगातार हार के चलते उनकी जमकर आलोचना हो रही है.

Also Read: सितंबर में होने वाले ODI सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, ऑक्शन में अनसोल्ड 12 खिलाड़ियों को मौका

ब्रेंडन टेलर की भी 2.5 सालों के बाद वापसी

ज़िम्बाब्वे की टीम को पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज और उसके बाद ट्राई सीरीज और अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में हार के चलते टीम सवालों के कटघरे में है. ज़िम्बाब्वे की टीम में लगातार पुराने खिलाड़ियों की वापसी हो रही है. ज़िम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) की आईसीसी (ICC) एंटी करप्सन कोड के चलते 2.5 सालों के बाद वापसी हो रही है. उनकी वापसी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में हो रही है. उसके लिए उन्हें टीम में जगह भी दे दी गयी है.

2018 में खेला था आखिरी मैच

क्रीमर ने आखिरी बार साल 2018 में खेला था. साल 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए ज़िम्बाब्वे की टीम वर्ल्ड कप में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी जिसके चलते उनसे कप्तानी छीन ली गयी थी. हालाँकि अब 7 सालों के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की है और उन्होंने अपने पहले ही मैच में शानदार गेंदबजी करते हुए 4 विकेट लिए थे.

Also Read:पाकिस्तान ओडीआई के लिए हुआ टीम का ऐलान, 15 सदस्यीय दल में IPL 2025 में 12 अनसोल्ड खिलाड़ियों को मौका